Selling Old Mobile: अगर आपका स्मार्ट फोन पुराना हो गया है और आप उसे बदलने या बेचने का प्लान कर रहे हैं, तो ये ख़बर आपके लिए है. दरअसल, लोग पुराना स्मार्टफोन बेचते समय उसमें से सिर्फ सिम और एसडी कार्ड निकाल लेते हैं. लेकिन इससे जुड़ी अहम बातों को अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे उनका निजी डाटा खतरे में पड़ जाता है. यहां हम आपको उन सभी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपना पुराना फोन बेचने से पहले करना चाहिए.
फोन बेचने से पहले फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप पर जाकर लॉग आउट करें. इसके बाद फोन की सेटिंग में जाकर फैक्ट्री रीसेट करें. साथ ही गूगल से लेकर इंस्टाग्राम तक की आइडी भी डिलीट हो जाएंगी. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर बैकअप एंड रीसेट के ऑप्शन को चुनना होगा. अब आपको रीसेट फोन दिखाई देगा, जिसपर क्लिक करने से सारा डाटा डिलीट हो जाएगा.
फैक्टरी रीसेट करने से पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि आपका एंड्रॉइड फोन एन्क्रिप्ट है. अगर फोन एन्क्रिप्ट नहीं है तो फिर आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर मैनुअल चेंज करना होगा.
फोन बेचने या चेंज करने से पहले आपको अपने जरूरी डाटा का बैकअप बना लेना चाहिए. इससे आपका डाटा कभी लीक नहीं होगा. वहीं, बैकअप बनाने के लिए आपको सेटिंग में जाकर बैकअप के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा. ऐसा करने से आपकी हर एक तस्वीर, दस्तावेज और वीडियो गूगल ड्राइव में जाकर सेव हो जाएगी. अगर आप गूगल ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो टेक्सट और कॉल लॉग का भी बैकअप आप ले सकते हैं. इसके लिए आप SMS Backup and Restore ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.
मोबाइल सेल करने से पहले गूगल अकाउंट को जरूर लॉग-आउट करें. इससे आपका निजी डाटा सुरक्षित रहेगा. गूगल अकाउंट लॉग-आउट करने के लिए सेटिंग में जाएं. अब आपको यूजर एंड अकाउंट्स का विकल्प दिखाई देगा, उसपर एंटर करें. यहां आपको रिमूव का विकल्प दिखाई देगा. उस क्लिक करके अकाउंट डिलीट कर दें.
स्मार्टफोन बेचने से पहले सेव पासवर्ड को हटा देना बेहद जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इससे आपका निजी डाटा गलत हाथों में जा सकता है. इसके लिए आपको ब्राउजर की प्रोफाइल में जाकर सेव पासवर्ड के ऑप्शन को चुनना होगा. यहां आपको हर वेबसाइट का पासवर्ड दिखाई देगा, जिसे आप इस्तेमाल करते हैं. इन पासवर्ड को डिलीट करने के लिए आपको इनके आगे बने हुए तीन डॉट पर क्लिक करना पड़ेगा. अब आपके सामने रिमूव का विकल्प आएगा, जिसपर क्लिक करें. इसके बाद आपका पासवर्ड डिलीट हो जाएगा.
स्मार्टफोन बेचते समय आप अपने फोन का बिल, एक्सेसरी और बॉक्स जरूर दें. इससे संभावित ग्राहक पर पुराने मोबाइल को लेकर अच्छी छवि बनती है, जिससे फोन की कीमत में इजाफा होने की उम्मीद काफी बढ़ जाती है.