दीपक गुप्‍ता बनें कोटक महिंद्रा बैंक के नए सीईओ, 2 महीने संभालेंगे जिम्‍मेदारी

यह नियुक्ति 2 सितंबर, 2023 से दो महीने की अवधि के लिए है. जल्‍द ही पूर्णकालिक एमडी पर निर्णय लिया जाएगा

दीपक गुप्‍ता बनें कोटक महिंद्रा बैंक के नए सीईओ, 2 महीने संभालेंगे जिम्‍मेदारी

उदय कोटक के इस्तीफे के बाद रिजर्व बैंक ने दीपक गुप्ता को कोटक महिंद्रा बैंक के अंतरिम प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्ति की मंजूरी दे दी है. इस सिलसिले में आरबीआई ने पत्र जारी कर बताया कि यह नियुक्ति 2 सितंबर, 2023 से दो महीने की अवधि के लिए है. जल्‍द ही पूर्णकालिक एमडी पर निर्णय लिया जाएगा.

उदय कोटक ने अपने कार्यकाल के पूरा होने से लगभग चार महीने पहले 1 सितंबर को बैंक के एमडी और सीईओ का पद छोड़ दिया था. अंतरिम व्यवस्था के रूप में संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपक गुप्ता सभी कर्तव्यों का पालन करेंगे. वहीं उदय कोटक, जिनकी बैंक में हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है, उनके अपने पद से इस्तीफा देने के बाद वे गैर-कार्यकारी निदेशक बन गए हैं. वह 2004 में बैंक की स्थापना के बाद से एमडी थे. कोटक महिंद्रा बैंक के 64 वर्षीय संस्थापक-प्रवर्तक बैंक में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी के आधार पर देश के सबसे अमीर बैंकर हैं, जिसकी वैल्‍यू 1 सितंबर तक 3.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक था. कोटक के कार्यकाल के दौरान बैंक ने कई उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें ऑल-शेयर सौदे में आईएनजी वैश्य बैंक का अधिग्रहण भी शामिल था. यह लेनदेन तब निजी क्षेत्र के बैंकिंग क्षेत्र में सबसे बड़ा था.

कोटक ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने इस्‍तीफे की जानकारी दी थी. साथ ही बताया था कि कैसे 38 साल पहले कोटक महिंद्रा की शुरुआत हुई थी और जिसमें महज 3 कर्मचारी थे. मगर अब ये कारवां काफी बड़ा हो गया है. इसने अपनी एक पहचान बना ली है.

Published - September 9, 2023, 02:01 IST