Digital Services Tax: अमेरिका ने यूके, भारत और 4 यूरोपीय संघ के देशों से अतिरिक्त शुल्क को किया सस्पेंड

Digital Services Tax: पिछले वर्ष यूएसटीआर ने भारत समेत उन देशों पर जवाबी कार्रवाई का प्रस्ताव रखा था, जो अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनियों पर डीएसटी लगा रहे थे.

IBM, online transactions, online activity, digitization, new accounts, survey, cyber security

Image: pixabay, IBM की स्टडी में साइबर सिक्योरिटी पर भी चिंता जाहिर की गई है

Image: pixabay, IBM की स्टडी में साइबर सिक्योरिटी पर भी चिंता जाहिर की गई है

Digital Services Tax: अमेरिका (US) ने बुधवार को यूनाइटेड किंगडम, भारत (India), ऑस्ट्रिया, इटली, स्पेन और तुर्की से कुछ सेवाओं पर डिजिटल सेवा कर (Digital Services Tax) लगाने को अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है, जिससे चल रही बहुपक्षीय वार्ता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके.

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने ऑस्ट्रिया, भारत, इटली, स्पेन, तुर्की और यूनाइटेड किंगडम द्वारा अपनाए गए डिजिटल सेवा कर (Digital Services Tax) की साल भर की धारा 301 जांच के समापन की घोषणा के बाद निलंबन आया है.

अमेरिका ने आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (OECD) और जी-20 में अंतरराष्ट्रीय कराधान को लेकर चल रही बहुपक्षीय वार्ता के पूरा होने के लिए समय देते हुए छह महीने के लिए इस अतिरिक्त शुल्क को लगाने के साथ ही निलंबित कर दिया.

जारी किया बयान

अमेरिका की व्यापार प्रतिनिधि (USTR) कैथरीन ताई ने एक बयान जारी कर ऑस्ट्रिया, भारत, इटली, स्पेन, तुर्की और ब्रिटेन द्वारा अपनाए गए डिजिटल सर्विस टैक्स (DST) पर एक साल की जांच के समापन की घोषणा की. यूएसटीआर ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच के अंतिम निर्णय में इन देशों के कुछ सामानों पर अतिरिक्त शुल्क लगाने का फैसला किया गया. इस अतिरिक्त शुल्क को हालांकि लगाए जाने के साथ ही 180 दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया. ताकि ओईसीडी और जी 20 प्रक्रिया में अंतर्राष्ट्रीय कराधान पर चल रही बहुपक्षीय वार्ताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके.’’

अतिरिक्त शुल्क लगाने का था प्रस्ताव

पिछले वर्ष मार्च में यूएसटीआर ने भारत समेत उन देशों पर जवाबी कार्रवाई का प्रस्ताव रखा था, जो अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनियों पर डीएसटी लगा रहे थे या लगाने की तैयारी में हैं. यूएसटीआर ने इस देशों पर 25 प्रतिशत तक अधिक अतिरिक्त शुल्क लगाने का प्रस्ताव रखा था. जिससे अमेरिका भी भारतीय सामानों पर इतना शुल्क वसूल करे सके, जितना अमेरिकी कंपनियों पर भारत में डीएसटी लग रहा है.

अमेरिका के इस घोषणा के बाद भारत सरकार के सूत्रों ने नई दिल्ली में कहा कि अतिरिक्त शुल्क लगाए जाने को स्थागित करना फ्रांस पर डीएसटी जांच के समान है. जहां यूएसटीआर ने ओईसीडी में बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए पहले छह महीने की देरी के बाद अनिश्चित काल के लिए अतिरिक्त शुल्क को स्थगित कर दिया.

ताई ने कहा, ‘‘अमेरिका ओईसीडी और जी20 प्रक्रिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय कराधान को लेकर आम सहमति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. आज की गई कार्रवाई वार्ताओं की प्रगति जारी रखने के लिए समय प्रदान करने के साथ-साथ भविष्य में धारा 301 के तहत अतिरिक्त शुल्क लगाने का विकल्प देती है.’’

डीएसटी लागू करने के लिए 2 जून को शुरू की थी जांच

यूएसटीआर ने भारत समेत अन्य देशों पर डीएसटी लागू करने को लेकर 2 जून, 2020 को जांच शुरू की थी. इस वर्ष जनवरी में शुरुआती जांच के बाद आरोप लगाया था कि भारत समेत अन्य देशों द्वारा लगाया जाने वाला डीएसटी अमेरिकी डिजिटल कंपनियों के खिलाफ भेदभाव और अंतरराष्ट्रीय कराधान के सिद्धांतों के खिलाफ है.

भारत का हालांकि कहना है कि डीएसटी बिल्कुल भी भेदभाव करने वाला नहीं है. यह केवल भारत में स्थायी स्थापना वाली संस्थाओं द्वारा की गई ई-कॉमर्स गतिविधियों के संबंध में एक समान अवसर सुनिश्चित करने का प्रयास करता है.

(PTI इनपुट के साथ) 

Published - June 3, 2021, 02:39 IST