हमारे देश में ओरिजनल डॉक्यूमेंट बनावाने से कहीं ज्यादा मुश्किल है, गुम या चोरी हो जाने पर उनकी दूसरी कॉपी बनवाना. यही कारण है कि लोग कहीं भी ओरिजनल डाक्यूमेंट ले जाने से डरते है. आप भी इन कारणों से परेशान हैं तो केंद्र सरकार की डिजिलॉकर स्कीम (DigiLocker) आपकी मदद कर सकती है. आप अपने सारे जरूरी दस्तावेज इसमें सुरक्षित रख सकते हैं.
DigiLocker एक इंटरनेट आधारित सेवा है. जिसमें आप अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी सेव करके रख सकते हैं. इसमें पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और यहां तक कि स्कूल और कॉलेज के सर्टिफिकेट भी अपलोड कर सकते हैं. इसमें ID खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है.
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको कहीं भी अपने साथ ओरिजनल डाक्यूमेंट ले जाने की जरूरत नहीं है. आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो वहां इसका लिंक दे सकते हैं, जिससे आपके डाक्यूमेंट की जांच आसानी से हो जाएगी. वहीं इससे कागज की होने वाली खपत को भी कम किया जा सकता है.आवेदक अपने डाक्यूमेंट को स्कैन कर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. DigiLocker पर रजिस्टर करने वाले हर व्यक्ति को 10MB का पसर्नल स्टोरेज स्पेस मिलता है, जहां सुरक्षित रूप से ई-डाक्यूमेंट को रखा जा सकता है.
सबसे पहले आप digitallocker.gov.in पर क्लिक करें. यहां आप ईमेल आईडी, पासवर्ड या आधार की मदद से अकाउंट बना सकते हैं. या फिर आप मोबाइल पर Digilocker App डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर अपना मोबाइल नंबर डालना होगा. इसके बाद Continue पर क्लिक करें. अब आपके मोबाइल या ईमेल पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद Verify पर क्लिक करना होगा.यहां आपको यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा. साइन अप करने के बाद आपसे आधार नंबर पूछा जाएगा. आधार नंबर भरने के बाद एक बार फिर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल पर दोबारा OTP भेजा जाएगा. जिसको डालने के बाद Continue पर क्लिक करें. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका आधार ऐप पर आ जाएगा. अब आप अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से यहां लॉग इन कर सकते हैं.
आईडी बनाने के बाद आप डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर पर अपलोड कर सकते हैं. जब आप साइन इन करेंगे तो अपलोड का ऑप्शन दिखेगा. यहां क्लिक करके आप डॉक्यूपमेंट की स्कैन कॉपी और फोटो अपलोड कर सकते हैं. आप किसी भी वेरिफिकेशन के समय Digilocker में रखे डॉक्यूमेंट दिखा सकते हैं.