Investment in Gold: सोने में निवेश करना चाहते हैं? इन 9 बातों का जरूर रखें ध्यान

Dhanteras 2021, Investment in Gold: अगले साल दिवाली तक सोने की कीमतों के 55,000 से 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है.

Dhanteras 2021, Investment in Gold, Return from gold, Return from silver, Should I buy gold now, Latest Gold Price, Latest Silver Price, Gold Price Today, Gold

चांदी की कीमतें दिवाली 2022 तक 75,000 से 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती हैं. PC: Pexels

चांदी की कीमतें दिवाली 2022 तक 75,000 से 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती हैं. PC: Pexels

Dhanteras 2021, Investment in Gold: बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि जब घर में सोना रखा हो, तो आदमी चैन की नींद सो सकता है. इस महामारी में हम यह देख चुके हैं. सोने ने इस दौरान इमरजेंसी फंड का काम किया है. आंकड़े इसके गवाह हैं. सितंबर 2019 से सितंबर 2021 तक गोल्ड लोन का आकार सवा दो गुना बढ़ गया है. सोना बुरे वक्त में लोगों के काम आया, यही कारण है कि इस फेस्टिव सीजन में सोने की खरीदारी बढ़ गई है. शेयर इंडिया के रिसर्च हेड डॉ रवि सिंह का मानना है कि इस दिवाली पर सोने की डिमांड 200 टन तक पहुंच सकती है, जो औसत 80-90 टन रहती है.

केडिया कमोडिटीज के एमडी अजय केडिया बताते हैं कि अगली दिवाली तक सोने के भाव रिकॉर्ड ऊंचाई को छुएंगे. उन्होंने मौजूदा स्तर को खरीदारी का अच्छा मौका बताया है. ग्राहक फिजिकल गोल्ड के अलावा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड और गोल्ड म्यूचुअल फंड जैसे माध्यमों से भी सोने की खरीदारी कर सकते हैं.आप भी अगर इस धनतेरस सोना खरीदना चाहते हैं, तो आपको 9 बातें जरूर पता होनी चाहिए. आइए इनके बारे में जानते हैं.

1. शुभ मुहुर्त

धनतेरस 2021 पर सोना खरीदने का सबसे अच्छा मुहुर्त शाम 7:10 बजे से 8:44 बजे के बीच है. इसके अलावा सुबह 11:31 बजे से शाम 4:10 बजे के बीच भी सोना खरीदा जा सकता है.

2. उच्च रिटर्न

IIFL सिक्युरिटीज के वीपी अनुज गुप्ता ने बताया कि पिछले दो वर्षों से नाखुश ज्वेलर्स इस बार खुश हैं, क्योंकि इस बार रिकॉर्ड डिमांड देखने को मिल रही है. गुप्ता के अनुसार सोने ने साल 2020 में 25 फीसद का रिटर्न दिया है. उन्होंने बताया कि अगले साल दिवाली तक सोने की कीमतों के 55,000 से 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि मांग में वृद्धि, महंगाई, क्रूड ऑयल की उच्च कीमतें, निम्न वैश्विक ग्रोथ अनुमान, चाइना की लॉअर रेटिंग और भूराजनैतिक तनाव के चलते सोने में तेजी आएगी.

3. चांदी में आएगी भारी तेजी

गुप्ता ने बताया कि चाांदी की डिमांड सोने से अधिक देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि चांदी की कीमतें दिवाली 2022 तक 75,000 से 80,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक जा सकती हैं.

4. दो-तीन फॉर्म में करें निवेश

गुप्ता ने बताया कि निवेशकों को 2-3 फॉर्म में सोने में निवेश करना चाहिए. जो लोग फिजिकल गोल्ड की सेफ्टी को लेकर आश्वस्त नहीं हैं, वे डिजिटल गोल्ड और गोल्ड ईटीएफ में निवेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि धनतेरस पर ग्राहक 50 फीसद गोल्ड और 50 फीसद चांदी ले सकते हैं.

5. सोने के हाजिर भाव

केडिया एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर जीएसटी सहित 24 कैरेट सोने का भाव अहमदाबाद में 49,375 रुपये, बेंगलुरु में 49,330, चेन्नई में 49,410, कोची में 49415, दिल्ली में 49435, हैदराबाद में 49,370 और मुंबई में 49,530 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

6. चांदी के हाजिर भाव

केडिया एडवाइजरी के अनुसार, मंगलवार दोपहर एक बजकर 45 मिनट पर जीएसटी सहित चांदी (999) का भाव अहमदाबाद में 66,380 रुपये, बेंगलुरु में 66,425, चेन्नई में 66,310, दिल्ली में 66,470, हैदराबाद में 66,295, जयपुर में 66,330, कोलकाता में 66,580 और मुंबई में 66,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

7. हॉलमार्क वाली जुलरी ही खरीदें

हॉलमार्क जुलरी में शुद्धता की गारंटी होता है. इसलिए हमेशा हॉलमार्क वाली जुलरी ही खरीदें. भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) हॉलमार्क सोने को प्रमाणित करने वाली एजेंसी है.

8. शुद्धता को पहचानें

सोने की शुद्धता कैरेट में जानी जाती है. 24 कैरेट सोने का मतलब होता है कि यह 99.9% शुद्ध है. इसे 999 नंबर से भी दर्शाया जाता है. वहीं, 22 कैरेट सोना 92% शुद्ध होता है.

9. मेकिंग चार्ज की जांच करें

मेंकिंग चार्जेज गोल्ड जुलरी पर लेबर चार्ज के रूप में लगाया जाता है. यह जुलरी की डिजाइन के प्रकार पर निर्भर करता है. साथ ही जुलरी मशीन मेड है या हैंड मेड, इस पर भी मेकिंग चार्ज निर्भर करता है. ध्यान रखें कि मशीन मेड जुलरी, हैंड मेड की तुलना में सस्ती होती है. साथ ही कई जगह मेकिंग चार्जेज पर डिस्काउंट की भी पेशकश की जाती है.

Published - November 2, 2021, 03:03 IST