ग्राहक सिर्फ एक रुपये में खरीद सकते हैं सोना, यह है प्रक्रिया

Dhanteras 2021: अब आप सिर्फ एक रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड के माध्यम से यह संभव हो पाया है.

Gold in one rupee, How to buy gold in one rupee, How to buy gold online, how to buy digital gold, how to buy gold on google pay, Dhanteras 2021, Gold, digital gold, Gold Price Today

ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से यह खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे पेमेंट एप्स यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं. PC: Pixabay

ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से यह खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे पेमेंट एप्स यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं. PC: Pixabay

Dhanteras 2021: देशभर में आज धनतरेस मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में आज के दिन सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन और कीमती उत्पाद खरीदना शुभ माना जाता है. बड़ी संख्या में भारतीय आज के दिन सोना खरीदते हैं. ज्यादातर लोग शगुन के लिए काफी छोटी मात्रा में सोना खरीदते हैं. जैसे-जैसे नई तकनीक आई और डिजिटलीकरण बढ़ा, वैसे ही सोना खरीदने के नए-नए तरीके बाजार में आ गए. अब ग्राहक फिजिकल गोल्ड के अलावा, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड ईटीएफ, डिजिटल गोल्ड और गोल्ड म्यूचुअल फंड जैसे माध्यमों से सोने की खरीदारी कर सकते हैं.

सोना एक कीमती धातु है, इसलिए हर किसी के लिए इसे खरीदना आसान नहीं होता. लेकिन अब आप सिर्फ एक रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं. डिजिटल गोल्ड के माध्यम से यह संभव हो पाया है. जो लोग नकदी की तंगी से गुजर रहे हैं, वे इस धनतेरस एक रुपये जैसी छोटी राशि से भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. इसे खरीदना भी बेहद आसान है. ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल फोन से यह खरीदारी कर सकते हैं. पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे पेमेंट एप्स यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि आप गूगल पे के जरिए कैसे सोने का सिक्का खरीद सकते हैं.

स्टेप 1. सबसे पहले आपको गूगल पे (Google Pay) पर अपना अकाउंट बनाना होगा.

स्टेप 2. अब आपको इस एप में ‘Gold’ विकल्प पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3. यहां ऊपर आपको मिलीग्राम में सोने की कीमत दिख जाएगी. मंगलवार सुबह टैक्स सहित यहां सोने की कीमत 5.07 रुपये प्रति मिलीग्राम थी.

स्टेप 4. यहां आप भुगतान करके डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.

स्टेप 5. आपका सोना गूगल एप मोबाइल वॉलेट के गोल्ड लॉकर में सुरक्षित रहेगा.

स्टेप 6. आप यहां ‘Sell’ विकल्प पर जाकर सोने को बेच भी सकते हैं.

स्टेप 7. साथ ही आप यहां ‘Gift’ विकल्प पर क्लिक करके किसी अन्य व्यक्ति को यह सोना गिफ्ट भी कर सकते हैं.

Published - November 2, 2021, 12:02 IST