कोविड नियम से बचने के लिए फ्लाइट में रचाई शादी, अब चला DGCA का डंडा

शादी जैसे समारोह में लोगों के शामिल होने पर लागू कोविड-19 नियमों (COVID-19 Guidelines) के बीच मदुरै में एक जोड़े ने हवाई जहाज में ही शादी की रस्में पूरी कर ली

Mid-air wedding, DGCA, Wedding in Flight, Madurai wedding, COVID-19 guidelines

कोरोना ने सभी समारोह के रंग में भंग का काम किया है. शादियों में मेहमानों की लिमिट तय हो गई है. लेकिन लोगों ने ये साबित कर दिया है कि हर नियम में ढील निकाली जा सकते है. कोरोना काल में धूम-धाम से शादी करने का नया पैंतरा अपनाते हुए मदुरै में एक जोड़े ने हवाई जहाज में ही शादी के रस्म-रिवाज़ निपटा लिए. स्पाइसजेट (SpiceJet) का चार्टर्ड प्लेन बुक किया और सभी रिश्तेदारों के लिए बुकिंग कराई. लेकिन अब कोविड-19 नियमों (COVID-19 Guidelines) के उल्लंघन को लेकर एविएशन रेगुलेटर DGCA ने एक्शन लिया है.

DGCA ने स्पाइसजेट की इस उड़ान के सभी क्रू-मेंबर को कामकाज से निरस्त कर दिया है. कोविड-19 से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर एक्शन लिया गया है. जिला प्रशासन ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

सूत्रों के मुताबिक, इस चार्टर्ड प्लेन ने मदुरै एयरपोर्ट से उड़ान भरी और लगभग दो घंटे तक हवा में ही रहा.

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि इस उड़ान के सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू ना कर पाने की वजह से निलंबित किया गया है.

मदुरै के कलेक्टर डॉ अनीश शेखर ने भी मामले की शुरुआती जांच के आदेश दे दिए हैं. शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस होने का बाद ये एक्शन लिया गया है.

DGCAअधिकारी ने कहा है कि स्पाइसजेट को निर्देश दिए गए हैं कि वे इससे संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराएं जिन्होंने हवाई जहाज के अंदर कोविड-19 के नियमों (COVID-19 Guidelines) का पालन नहीं किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लोग फ्लाइट के अंदर एक दूसरे से बेहद करीब खड़े नजर आ रहे हैं.

वहीं स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता का कहना है कि 23 मई के लिए एक ट्रैवल एजेंट द्वारा चार्रटर्ड प्लेन बुक किया गया था जिसे शादी के बाद एक जॉय राइड बताया गया था. उन्होंने कहा कि यात्रियों को कोविड गाइडलाइंस की जानकारी दी गई थी और किसी भी तरह की एक्टिविटी को ऑन बोर्ड करने के लिए मना किया गया था.

एयरलाइन का कहना है कि कई बार अनुरोध किए जाने के बाद भी यात्रियों ने गाइडलाइंस (COVID-19 Guidelines) का पालन नहीं किया और एयरलाइन अब इस मामले में जरूरी एक्शन ले रही है.

गौरतलब है कि तमिल नाडु में फिलहाल सबसे ज्यादा नए मामले पाए जा रहे हैं. राज्य में रविवार को 35.483 नए मरीज मिले हैं और एक्टिव मामले 2.94 लाख को पार कर चुके हैं. वहीं मदुरै में 23 मई को 1,139 मरीज पाए गए और 13 हजार से ज्यादा मरीजों का इलाज जारी है.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - May 24, 2021, 06:53 IST