
ट्विटर ने इस साल मई में अमेरिका में लोगों के एक चुनिंदा ग्रुप के साथ टिप्स की टेस्टिंग शुरू की थी. इस सुविधा के बारे में दिलचस्प बात यह है कि अब यूजर्स न केवल डिजिटल करेंसी में बल्कि बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में भी मनी शेयर कर सकेंगे
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) की एक टीम ने ट्विटर इंडिया (Twitter India) के दिल्ली और गुड़गांव दफ्तरों पर सोमवार की शाम छापे मारे हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि कोविड टूलकिट (COVID toolkit) मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की छानबीन के सिलसिले में ट्विटर इंडिया (Twitter India) के दफ्तरों में तलाशी अभियान चलाया गया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Special Cell) की दो टीमों ने दिल्ली के लाड़ो सराय और गुड़गांव में मौजूद ट्विटर इंडिया (Twitter India) के दफ्तरों की तलाशी ली है. PTI की खबर के मुताबिक, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
अधिकारी ने कहा है कि टूलकिट (COVID toolkit) मसले के चलते ये तलाशी ली गई है.
स्पेशल सेल ने ट्विटर इंडिया को एक नोटिस भेजा था जिसमें कथित कोविड टूलकिट (COVID toolkit) मामले से जुड़ी शिकायत की जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था. दिल्ली पुलिस ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter India) से बीजेपी के नेता संबित पात्रा के इस बारे में किए गए ट्वीट को मैनीपुलेटिव (Manipulative) यानी जोड़तोड़ वाला बताने पर स्पष्टीकरण की भी मांग की थी. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
दिल्ली पुलिस के PRO चिन्मय बिस्वाल ने कहा है, “ऐसा जान पड़ता है कि ट्विटर (Twitter) के पास ऐसी कुछ जानकारी है जो कि पुलिस को पता नहीं है. ये जानकारी जांच के लिए प्रासंगिक है.”
गौरतलब है कि बीजेपी नेता संबित पात्रा ने हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उसमें उन्होंने एक कथित टूलकिट दिखाई थी. संबित पात्रा ने दावा किया था कि कोविड संकट के वक्त में कांग्रेस पार्टी देश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करना चाहती है.
ट्विटर 21 मई को ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के एक ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड’ बताया था, यानी संबित पात्रा का ट्वीट तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है.