Cyclone Tauktae Live: बेहद गंभीर हुआ साइक्लोन तौकते, मुंबई एयरपोर्ट बंद, IMD ने जारी की चेतावनी

Cyclone Tauktae Live: ये तूफान आज शाम तक गुजरात के तट पर टकरा सकता है. इसके चलते मुंबई एयरपोर्ट को भी ऐहतियातन बंद कर दिया गया है.

Cyclone Tauktae, IMD, Mumbai airport, gujarat, NDRF

PTI

PTI

Cyclone Tauktae Update: अरब सागर के ऊपर बने दबाव के क्षेत्र चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ ने अब बेहद गंभीर रुख अख्तियार कर दिया है. इसके चलते 180-190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस बात की चेतावनी जारी की है.

IMD ने कहा है कि ये तूफान आज शाम तक गुजरात के तट पर टकरा सकता है और इससे वहां पर बड़े नुकसान होने की आशंका है. दूसरी ओर, साइक्लोन तौकते को देखते हुए मुंबई एयरपोर्ट को भी ऐहतियातन बंद कर दिया गया है.

मुंबई एयरपोर्ट बंद

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) ने यात्रियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
एयरपोर्ट ने कहा है कि साइक्लोन तौकते को लेकर CSMIA पूरी तरह से तैयार है. एयरपोर्ट ने कहा है कि इसी को देखते हुए एयरपोर्ट पर ऑपरेशंस आज (17 मई 2021) को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगे.

IMD की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भी कहा है कि साइक्लोन तौकते एक बेहद गंभीर साइक्लोनिक तूफान में तब्दील हो गया है. IMD ने कहा है कि सोमवार की सुबह यह और तेज हो गया है.

गौरतलब है कि शुरुआत में IMD ने इसके इतने गंभीर साइक्लोन में तब्दील होने की आशंका नहीं जताई थी.

फिलहाल इस तूफान की वजह से 180-190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. हालांकि, IMD ने कहा है कि गुजरात के तट से टकराने के साथ इसकी रफ्तार में कमी आएगी.

IMD ने ट्वीट कर गुजरात और दीव में लोगों को इस तूफान से सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है.

गुजरात में बड़े नुकसान की आशंका

अनुमान है कि सोमवार शाम तक ये गुजरात के तट पर पहुंच जाएगा.
इस तूफान के चलते गुजरात के पोरबंदर और माहुवा में 25,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. राज्य में अब तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है.

इस तूफान की वजह से गुजरात के पोरबंदर, अमरेली, जूनागढ़, गिर सोमनाथ और तटवर्ती इलाकों में बड़े नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक भी बंद

दूसरी ओर, मुंबई में सोमवार की सुबह बारिश हुई है. इसके चलते मुंबई एयरपोर्ट को ऐहतियातन बंद कर दिया गया है. मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक को भी बंद कर दिया गया है. राज्य में NDRF की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है.

Published - May 17, 2021, 11:40 IST