Cyclone Tauktae: राजस्थान में जारी किया गया अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना

Cyclone Tauktae: तूफान को देखते हुए अब राजस्‍थान में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

insurance, home insurance, cyclone

जलभराव से परेशान होती मुंबई

जलभराव से परेशान होती मुंबई

भीषण चक्रवाती तूफान ताउते (Cyclone Tauktae) गुजरात तट से टकराने के बाद भले ही कमजोर पड़ गया है, लेकिन सरकारें तूफान को लेकर सतर्क हैं. तूफान (Cyclone Tauktae) को देखते हुए अब राजस्‍थान में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दिल्‍ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई जा रही है. तूफान (Cyclone Tauktae) गुजरात तट को पार कर आगे बढ़ गया है.

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात 185 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ चक्रवात ताउते पोरबंदर और महुआ बीच तट से टकराया. ताउते की वजह से राज्य के कई जिलों में नुकसान भी पहुंचा है. वहीं तटीय राज्यों में आए चक्रवात का प्रभाव मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. यूपी, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की संभावना जताई गई है.

राजस्थान में अलर्ट, प्रबंधन दल तैनात

चक्रवाती तूफान ताउते के कमजोर होकर आज रात राज्य के दक्षिण पश्चिमी हिस्सों से प्रवेश करने की संभावना है. राजस्‍थान सरकार ने चक्रवाती तूफान के संभावित असर को देखते हुए राज्य में अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है. तूफान से प्रभावित होने की संभावना वाले क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन दलों को तैनात किया गया है.

चक्रवात के दक्षिण पश्चिमी हिस्सों से प्रवेश करने की संभावना

मौसम विभाग ने डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर तथा पाली जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तीन दिनों तक चक्रवात का असर बना रहेगा. इस बीच, प्रशासन ने पूरे राज्य में कोविड रोगियों के लिए ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति तथा सभी अस्पतालों में आपातकालीन स्थिति में बिजली की आपूर्ति करने की भी व्यापक योजना बनाई है.

दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना

वहीं चक्रवात ताउते के कारण दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार रात से गुरुवार दोपहर के बीच बारिश होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ बुधवार को पीक पर रहने की संभावना है.

Published - May 18, 2021, 02:58 IST