Cyclone: चक्रवाती तूफान Yaas के 26 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान, ये क्षेत्र होंगे प्रभावित

Yaas: पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि इसके बाद बारिश तेज होगी.

Cyclone Yaas, PM survey, Odisha, west bengal, relief package

पश्चिमी तट पर गंभीर चक्रवाती तूफान तौकते के बाद अब एक और चक्रवाती तूफान यास (Yaas) के आने की संभावना है. चक्रवाती तूफान Yaas को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से चेतावनी जारी की गई है. इसके 26-27 मई को पूर्वी तट पर पहुंचने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. विभाग ने बताया कि उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में 22 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है.

पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों पर पहुंचेगा तूफान

विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने बताया कि यह उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ सकता है और 26 मई की शाम तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा के तटों तक पहुंच सकता है. उसने बताया कि पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. विभाग ने बताया कि इसके बाद बारिश तेज होगी.

तौकते को लेकर गृहमंत्रालय की एडवाइजरी

गृहमंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा कि तौकते का असर 19 और 20 मई को उत्तर-पूर्व और पश्चिम उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ने की संभावना है. मंगलवार शाम तक चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र तक केंद्रित था.

तौकते ने गुजरात के कई हिस्‍सों में मचाई है तबाही

चक्रवात ताउते के चलेत गुजरात में कम से कम 13 लोगों की जान गई है. राज्य के कई हिस्सों में साइक्लोन ने तबाही मचाई और उसके निशान अपने पीछे छोड़ गया. इस तूफान में हजारों पेड़ टूटे, खंभे उखड़े और घरों को नुकसान पहुंचा.

कमजोर हुआ तौकते तूफान

मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि काफी भीषण स्थिति में पहुंचा चक्रवाती तूफान तौकते अब बेहद कमजोर हो गया है और कुछ ही घंटों में एक डिप्रेशन में बदल जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक सौराष्ट्र और गुजरात के तटों से अत्यंत भीषण चक्रवाती साइक्लोन ताउते के टकराने के बाद लैंडफॉल की प्रक्रिया सोमवार देर रात को खत्म हो गई.

(PTI इनपुट के साथ)

Published - May 20, 2021, 09:34 IST