लगातार घट रहे हैं Voda-Idea, BSNL और MTNL के ग्राहक

रिलायंस जियो ने 22.7 लाख नये ग्राहक जोड़े जबकि भारत एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 14 लाख का इजाफा

लगातार घट रहे हैं Voda-Idea, BSNL और MTNL के ग्राहक

देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या जून में मासिक आधार पर मामूली बढ़कर 117.39 करोड़ रही है। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के नये ग्राहकों की संख्या में वृद्धि के साथ कुल ग्राहक बढ़े हैं। दूरसंचार नियामक ट्राई ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मोबाइल फोन उपयोग करने वाले ग्राहकों की संख्या बढ़ी है। रिलायंस जियो ने 22.7 लाख नये ग्राहक जोड़े जबकि भारत एयरटेल के ग्राहकों की संख्या में 14 लाख का इजाफा हुआ।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने अपनी मासिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘देश में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या इस साल जून में मासिक आधार पर 0.11 प्रतिशत बढ़कर 117.39 करोड़ पर पहुंच गयी, जो मई में 117.26 करोड़ थी।’’हालांकि जो वृद्धि हुई, उसका फायदा सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल, एमटीएनएल और निजी कंपनी वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में कमी की वजह से नहीं मिल सका।

आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल ने 18.7 लाख मोबाइल ग्राहक, वोडाफोन आइडिया ने 12.8 लाख और एमटीएनएल ने 1.53 लाख ग्राहक गंवाये। शुद्ध रूप से जून महीने में वायरलेस ग्राहकों की संख्या 3,73,602 बढ़ी। ट्राई ने कहा, ‘‘वायरलेस ग्राहकों की संख्या इस साल जून में 0.03 प्रतिशत बढ़कर 114.36 करोड़ रही जो मई में 114.32 करोड़ थी।

मई में मामूली गिरावट के बाद वायरलाइन कनेक्शन की संख्या जून में बढ़ी है। वायरलाइन क्षेत्र में एपीएफपीएल ने 6,56,424 नये कनेक्शन जोड़े। वहीं रिलायंस जियो ने 2,08,014 कनेक्शन, भारतीय एयरटेल ने 1,34,021, वी कॉन मोबाइल एंड इंफ्रा ने 13,100, टाटा टेलीसर्विसेज ने 12,617 और क्वाड्रेन्ट ने 6,540 कनेक्शन जोड़े। ब्रॉडबैन्ड ग्राहकों की संख्या इस वर्ष जून में मासिक आधार पर 0.54 प्रतिशत बढ़कर 86.15 करोड़ हो गयी जो मई में 85.68 करोड़ थी।

Published - August 24, 2023, 08:03 IST