नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के यूपीआई प्लैटफॉर्म की क्रेडिट कार्ड से जुड़ी सुविधा में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इसमें एक महीने में लगभग 10,000 करोड़ रुपये का लेनदेन हो रहा है.
एनपीसीआई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) और मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप अस्बे ने कहा कि यूपीआई (Unified Payment Interface) पर प्री-अप्रूव्ड लोन की सुविधा भी जोर पकड़ रही है और हर महीने इसके माध्यम से 200 करोड़ रुपये तक वितरित किये जा रहे हैं.
एनपीसीआई ने नवंबर, 2022 में क्रेडिट कार्ड सुविधा शुरू की. इसके तहत एक उपयोगकर्ता अपने क्रेडिट कार्ड को ऐप से जोड़ सकता है. इससे सभी मासिक भुगतान क्रेडिट कार्ड बिल में जुड़ जाते हैं. कई कर्जदाता अब क्रेडिट कार्ड सुविधाएं दे रहे हैं.
अस्बे ने कहा कि यूपीआई पर पहले से स्वीकृत ‘क्रेडिट लिमिट’ (लोन लिमिट) सुविधा की बात आती है तो आईसीआईसीआई बैंक अग्रणी है. लगभग आधा दर्जन बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की है.
यह बात ऐसे समय सामने आई है जब क्रेडिट कार्ड और पर्सनल लोन जैसे असुरक्षित माने जाने कर्ज में तेजी से हो रही बढ़ोतरी पर चिंता जताई जा रही है. यूपीआई व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने वाला प्लैटफॉर्म है. इसमें जुलाई में 46.6 करोड़ लेनदेन हुए.
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) का उद्देश्य यूपीआई के साथ प्रतिस्पर्धा करना नहीं है. सीबीडीसी में ऐसी कई विशेषताएं हैं जो भारत के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी.