कॉमन सर्विस सेंटर के ज़रिए आप भी कर सकते हैं कमाई, जानिए कैसे मिलेगा लाइसेंस

CSC: कॉमन सर्विस सेंटर खोलने को सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (www.csc.gov.in) पर अपना पंजीकरण करना होगा.

now you can avail ration card related services at CSC

इस कदम से देश के 23.64 करोड़ राशन कार्ड होल्डर्स को फायदा होने की उम्मीद है.

इस कदम से देश के 23.64 करोड़ राशन कार्ड होल्डर्स को फायदा होने की उम्मीद है.

CSC: केंद्र सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के संचालकों की आय 4 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का फैसला किया है. आप भी कॉमन सर्विस सेंटर के ज़रिए कमाई कर सकते हैं .

PPP मॉडल पर काम करते हैं

CSC देश के सभी राज्यों में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर काम करते हैं. कानूनी दस्तावेजों को अपडेट करने से लेकर बैंक लेनदेन या केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ समेत हर तरह की जानकारी CSC पर उपलब्ध कराई जाती है.

इसके साथ ही पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, जनगणना और आर्थिक जनगणना जैसे दस्तावेज भी ग्राहकों को उपलब्ध कराए जाते हैं.

सीएससी के ज़रिए ले सकते हैं इन सेवाओं का लाभ

• जन्म प्रमाण पत्र
• पासपोर्ट
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• ड्राइविंग लाइसेंस
• एडमिट कार्ड का प्रिंट
• आवेदन फार्म
• पेंशन अप्लाई
• आईटीआर फाइलिंग
• बिजली बिल का भुगतान
• डिजी पे
• आईआरसीटीसी बुकिंग सेवाएं
• ट्रेन/एयरलाइंस टिकट
• वोटर कार्ड
• कृषि
• भर्ती
• मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज
• किसान क्रेडिट कार्ड
• अन्य सेवाएं

CSC खोलने के लिए क्या होनी चाहिए पात्रता

अगर आप भी CSC खोलना चाहते हैं, तो कुछ जरूरी प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद आपको इसका लाइसेंस मिल सकता है. इसके लिए आपको एक पैसा भी खर्च करने की जरूरत नहीं है.

आप अपनी सुविधानुसार अपने गांव में या शहर में कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैं.

इन योग्यताओं का होना जरूरी है

• आपने कम से कम 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की हो.
• स्थानीय बोली में धाराप्रवाह पढ़ना और लिखना आता हो और अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान हो.
• आपके पास पैन कार्ड चाहिए.
• आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
• आपको कंप्यूटर चलाना आना चाहिए.

100-200 वर्ग मीटर की खाली जगह होनी चाहिए

इसके अलावा, कॉमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आपके पास 100-200 वर्ग मीटर की खाली जगह होनी चाहिए. इसके साथ ही आपके पास कम से कम दो कंप्यूटर होने चाहिए.

कंप्यूटर चलाने के लिए आपको एक अतिरिक्त पॉवर बैकअप की जरूरत होगी. इसके साथ ही आपके पास एक प्रिंटर और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है.

इन चीजों का होना है जरूरी

• अच्छी स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्शन
• प्रिंटर / कलर प्रिंटर
• स्कैनर
• वेब कैम / डिजिटल कैमरा
• कम से कम 120 जीबी का हार्ड डिस्क ड्राइव
• कम से कम 512 एमबी रैम
• सीडी / डीवीडी ड्राइव
• UPS PC लाइसेंस प्राप्त Windows XP-SP2
• 4 घंटे का बैटरी बैकअप

CSC खोलने की पूरी प्रक्रिया –

सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट (www.csc.gov.in) पर अपना पंजीकरण करना है. CSC ID प्राप्त करने के लिए सबसे पहले टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TES) सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य है.

• सबसे पहले टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स की आधिकारिक वेबसाइट http://www.cscentrepreneur.in/ पर जाएं.
• यहां पंजीकरण पर क्लिक करें.
• नाम, राज्य, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, जन्म तिथि, फोटो और दस्तावेज अपलोड करें.
• आवश्यक शुल्क राशि (1479 रुपये) का भुगतान करें.
• आप क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड मोड के ज़रिए ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
• इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड जेनरेट होगा.
• यूजर आईडी/पासवर्ड के ज़रिए लॉगिन करें.
• वीडियो लर्निंग मॉड्यूल अंग्रेजी/हिंदी को समझने के लिए ऑनलाइन पीडीएफ चेक/डाउनलोड करें.
• इसके बाद TEC असेसमेंट एग्जाम (CSC टेस्ट) देकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी करें.
• असेसमेंट के बाद आपको सर्टिफिकेट नंबर मिलेगा.
• प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड करें और अपना CSC आईडी और पासवर्ड प्राप्त करें.

इस बात का ध्यान रखें कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से लिंक होना चाहिए. आपको एक Cancelled cheque भी प्रस्तुत करना होगा.

यह Cancelled cheque सीएससी के लिए आवेदन करते समय अपलोड करना होगा. इसके साथ ही आपको अपना पैन कार्ड भी अपलोड करना होगा.

ध्यान रखें कि आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड, दोनों में नाम एक जैसे हों. यदि दोनों नामों में कोई अंतर है, तो इसकी वजह से आपका CSC खारिज हो जाएगा. आपको अपने लिंक किए गए बैंक खाते की जानकारी भी अपलोड करनी होगी. इसके साथ ही CSC साइट पर अपना Current location अपलोड करना अनिवार्य है.

• सीएससी की वेबसाइट www.register.csc.gov.in पर जाएं.
• नए पंजीकरण के लिए “CSC Network Sites” पर क्लिक करें.
• CSC VLE लिंक पर टैप करें.
• अपना TEC सर्टिफिकेट नंबर और मोबाइल नंबर आदि दर्ज करें.
• सबमिट करते हुए संदर्भ के लिए आवेदन का प्रिंटआउट लेना ना भूलें.

हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं

इसके अलावा अगर आपको और किसी तरह की सहायता चाहिए, तो हेल्पलाइन नंबर 1800 3000 3468 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ ही आप CSC खोलने के लिए अपने जिले के NIC (राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र) से भी संपर्क कर सकते हैं.

Published - July 2, 2021, 08:06 IST