रोनाल्डो ने कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें मेज से हटाईं, कंपनी को लगा अरबों का फटका

Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो के बोतलें हटाने से कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया - यानी सीधे 4 अरब डॉलर का नुकसान. 

Cristiano Ronaldo, coca cola, coca cola bottles, ronaldo, coca,

Cristiano Ronaldo

Cristiano Ronaldo

पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने बेबाक व आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. 35 वर्षीय रोनाल्डो यूरो कप 2020 में भी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. रोनाल्‍डो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो हंगरी के खिलाफ पुर्तगाल टीम के यूरो 2020 के मैच से पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में स्टार स्ट्राइकर ने अपने सामने से कोका कोला की दो बोतलें हटाते दिख रहे हैं. रोनाल्‍डो के ऐसा करने से इसे बनाने वाली कंपनी कोका कोला (Coca-Cola) को करीब 4 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है.

यूरो कप के पहले मैच में पुर्तगाल ने हंगरी को 3-0 से मात दी और कप्तान रोनाल्डो ने आखिरी क्षणों में दो गोल दागे. इसके साथ ही रोनाल्डो यूरो कप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हो गए हैं. उनके नाम अब यूरो कप में 11 गोल है और उन्होंने फ्रांस से पूर्व स्टार खिलाड़ी माइकल प्लातिनी (9 गोल) को पीछे छोड़ा. हालांकि इस मैच से पहले रोनाल्डो इस वीडियो की वजह से चर्चा में आ गए हैं. मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोनाल्डो ने सबके सामने से कोका कोला की दो बोतलों को हटा दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

रोनाल्‍डो ने की पानी पीने की अपील

यूरो कप की डिफेंडिंग चैंपियन पुर्तगाल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) मैच से पहले की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) की बोतलें देखकर नाराजगी जाहिर की और पानी की बोतल दिखाते हुए बोले कि सभी को पानी पीना चाहिए.

बेहद अनुशासित डायट लेते हैं रोनाल्‍डो

वास्तव में 36 साल के रोनाल्डो (Ronaldo) फिट रहने के लिए किसी भी तरह के कोल्ड और एयरेटेड ड्रिंक से दूर रहते हैं. रोनाल्‍डो बेहद अनुशासित डायट लेते हैं.

इस तरह कंपनी को हुआ अरबों का नुकसान

रोनाल्डो (Ronaldo) के इस कदम से कोका कोला (Coca-Cola) कंपनी के खिलाफ माहौल बन गया. इसका असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप में शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों के दाम लुढ़क गए. इसके चलते कंपनी को अरबों की चपत लग गई.

कोका कोला यूरो 2020 का आधिकारिक स्पॉन्सर भी है. रोनाल्डो के बोतलें हटा देने से कंपनी का शेयर 56.1 डॉलर से फिसलकर तुरंत 55.22 डॉलर हो गया. कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 242 अरब डॉलर से घटकर 238 अरब डॉलर हो गया – यानी सीधे 4 अरब डॉलर का नुकसान.

इस मामले पर बयान देकर कोका कोला ने कहा है कि सभी अपने पसंद की ड्रिंक चुनने का अधिकार रखते हैं, और सभी के पसंद-नापसंद अलग है.

Published - June 16, 2021, 08:12 IST