क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नियमों में हुआ क्‍या बदलाव?

गेहूं की महंगाई से जल्‍द मिलेगी राहत. सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना के तहत 30 लाख टन गेहूं बेचने को मंजूरी दे दी है.

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नियमों में हुआ क्‍या बदलाव?

क्रेडिट कार्ड से रेंट देने पर लगेगी अब कितनी फीस? 15 फरवरी से एयरलाइंस के लिए लागू हो रहे हैं कौन से नए नियम ? कौन सा बैंक बचत खाते पर दे रहा है 6.5 फीसदी का रिटर्न? ऐसी ही पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरों के बारे में हम आपको यहां जानकारी देंगे.

1. HSBC ने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट नियमों में बदलाव किया है. HSBC क्रेडिट कार्ड से किराये का भुगतान करने पर यूजर्स को अतिरिक्त चार्ज देना होगा. किराये के भुगतान पर 25 जनवरी से ग्राहकों को एक फीसदी प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. इस पर जीएसटी भी देना होगा. SBI और ICICI बैंक भी क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान पर वसूलते हैं शुल्‍क.

2. HDFC Life के पॉलिसी होल्‍डर्स अब अपना प्रीमियम का भुगतान UPI 123PAY से कर सकेंगे. ये एक अनूठा वॉइस-बेस्‍ड प्रीमियम पेमेंट सर्विस है, जो HDFC Life पॉलिसी होल्‍डर्स के लिए प्रीमियम भुगतान प्रक्रिया को और आसान बना देगा. UPI 123PAY की मदद से ग्राहक इंटरनेट के बिना भी वित्‍तीय लेनदेन कर सकते हैं. इस सर्विस के शुरू होने से अब हर कोई आसानी से कर सकेगा डिजिटल पेमेंट.

3. गेहूं की महंगाई से जल्‍द मिलेगी राहत. सरकार ने खुले बाजार बिक्री योजना के तहत 30 लाख टन गेहूं बेचने को मंजूरी दे दी है. पिछले साल कम फसल के कारण घरेलू बाजार में गेहूं की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं थीं. देशभर की कई मंडियों में गेहूं एमएसपी से 45 फीसदी ऊपर बिक रहा है. गेहूं की नई फसल मंडियों तक पहुंचने में अभी वक्त है. इसलिए सरकार केंद्रीय पूल से बाजार में गेहूं की सप्लाई बढ़ाने जा रही है. नई फसल आने तक सरकार गेहूं पर लगे निर्यात प्रतिबंध को भी नहीं हटाएगी.

4. DGCA ने एयरलाइन कंपनियों के लिए बनाए नए नियम. एयरलाइन कंपनियों को घरेलू उड़ानों की टिकट डाउनग्रेड करने पर यात्रियों को टिकट की कीमत का 75 फीसद पैसा वापस लौटाना होगा. नए नियम 15 फरवरी से प्रभावी होंगे. इससे पहले DGCA पिछले साल दिसंबर में प्रस्ताव दिया था कि एयरलाइन कंपनियों को ऐसी टिकटों की टैक्‍स सहित पूरी कीमत लौटानी चाहिए. और प्रभावित यात्री को अगली उपलब्ध श्रेणी में नि:शुल्क यात्रा करानी चाहिए. लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.

5. RBL Bank ने बचत खाते पर ब्‍याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है. बैंक बचत खाताधारकों को 6.5 फीसदी तक का अधिकतम ब्‍याज देगा. नई ब्‍याज दरें 25 जनवरी से लागू हो चुकी हैं. 1 लाख रुपए डेली बैलेंस रखने वाले बचत खाता धारकों को 4.25 फीसदी ब्‍याज मिलेगा. वहीं 25 लाख से लेकर 7.5 करोड़ डेली बैलेंस रखने वाले ग्राहकों को बैंक सबसे ज्‍यादा 6.5 फीसदी ब्‍याज देगा.

6. ICICI Bank ने अपने बड़े ग्राहकों के लिए फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट पर ब्‍याज दर बढ़ाने की घोषणा की है. बैंक 2 करोड़ से ज्‍यादा और 5 करोड़ से कम वाली फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट पर अब पहले से ज्‍यादा ब्‍याज देगा. नई ब्‍याज दरें 25 जनवरी से लागू हो चुकी हैं. 7 दिन से लेकर 10 साल वाली एफडी पर बैंक 4.5 फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी तक की पेशकश कर रहा है. 15 महीने से लेकर दो साल वाली एफडी पर बैंक सबसे ज्‍यादा 7.15 फीसदी इंटरेस्‍ट रेट देगा.

7. केनरा HSBC लाइफ इंश्योरेंस ने यूनिट लिंक्‍ड इंडिविजुअल सेविंग्‍स इंश्योरेंस प्‍लान लॉन्‍च किया है. इसका नाम वेल्‍थ एज है. यह प्‍लान वित्‍तीय सुरक्षा के लिए फुल प्रूफ प्‍लान की तलाश कर रहे लोगों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है. इस प्‍लान में वित्‍तीय लक्ष्‍यों को हासिल करने में मदद के साथ जीवन बीमा की अतिरिक्‍त सुरक्षा मिलेगी. इस प्‍लान में ग्राहकों को 8 अलग-अलग निवेश फंड्स में से अपनी पसंद का विकल्‍प चुनने का अवसर मिलेगा. सिस्‍टेमेटिक विड्रॉल और माइलस्‍टोन विड्रॉल ऑप्‍शन के साथ ग्राहकों को संचित धन निकालने की भी सुविधा मिलेगी.

8. बजाज एलियांज जनरल इंश्‍योरेंस ने एक नया हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान पेश किया है. माई हेल्‍थ केयर प्‍लान के तहत ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक खुद के लिए कवर का चुनाव कर सकेंगे. इस प्‍लान में ग्राहकों को प्रीमियम के आधार पर खुद के लिए हेल्‍थ केयर प्‍लान डिजाइन करने की आजादी होगी. माई हेल्‍थ केयर प्‍लान में 5 करोड़ रुपए तक का सम-एश्‍योर्ड चुना जा सकता है. कंपनी इस नए हेल्‍थ प्‍लान पर कई तरह के डिस्‍काउंट भी दे रही है.

9. बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे आप 27 जनवरी को ही निपटा लें. क्‍योंकि 30 और 31 जनवरी को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर जाने वाले हैं. बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बैंक ब्रांच का कामकाज प्रभावित हो सकता है. इस बारे में भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों को भी सूचित किया है. SBI ने कहा कि 28-29 जनवरी को शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा. इसके बाद 30-31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की दो दिनों की हड़ताल से ब्रांच में कामकार पर असर पड़ सकता है.

10. भारतीय शेयर बाजारों में 27 जनवरी से नए सेटलमेंट सिस्टम की शुरुआत होने जा रही है. इस नए सिस्‍टम के लागू होने के बाद सेटलमेंट की अवधि कम हो जाएगी. बाजार नियामक सेबी ने T+1 सेटलमेंट साइकिल को 27 जनवरी से लागू करने का आदेश दिया है. इससे अब शेयरों में होने वाले कारोबार को एक दिन में ही सेटल किया जाएगा. पहले इसे जनवरी 2022 से लागू होना था पर इसे आगे बढ़ा दिया गया था. अभी बाजार में T+2 सेटलमेंट साइकिल लागू है. इससे खाते में पैसा पहुंचने में 48 घंटे का समय लगता है. T+1 सेटलमेंट सिस्टम निवेशकों को फंड और शेयरों को तेजी से रोल करके अधिक ट्रेडिंग करने का मौका देगा.

11. अगले वित्‍त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर सुस्‍त पड़ सकती है. अगले हफ्ते आने वाले बजट में सरकार वित्‍त वर्ष 2023-24 के लिए नॉमिनल जीडीपी अनुमान को घटा सकती है. चालू वित्‍त वर्ष में सरकार ने नॉमिनल जीडीपी के 15.4 फीसद रहने का अनुमान लगाया है. जबकि अगले साल नॉमिनल जीडीपी का अनुमान 11 फीसद किया जा सकता है. इस गिरावट की वजह निर्यात में कमजोरी और वैश्विक मंदी को बताया जा रहा है.नॉमिनल जीडीपी यानी रियल जीडीपी में महंगाई को जोड़ दें. यह गिरावट बताती है कि अगले वित्‍त वर्ष में सरकार के कुल टैक्‍स कलेक्‍शन पर भी दबाव रहेगा.

12. गेहूं और चावल के साथ देश के अधिकतर बाजारों में अंडा भी महंगा बिक रहा है. एक अक्‍टूबर के बाद से अंडों की कीमत 34 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ चुकी है. सर्दी की वजह से ऊंची मांग, महंगे पॉल्‍ट्री फीड और अचानक मलेशिया को होने वाले निर्यात में तेजी आने से अंडों की कीमत बढ़ी है. बाजार जानकारों का कहना है कि मलेशिया के लिए निर्यात होने और महंगे फीड की वजह से फरवरी अंत तक अंडों की कीमत ऊंची बनी रहेगी. मलेशिया ने 1 जनवरी से अबतक 5 करोड़ अंडों का ऑर्डर दिया है.

Published - January 26, 2023, 09:09 IST