Covid update: बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 27,176 नए मामले, आधे से ज्यादा सिर्फ केरल से

अब तक देश में 75.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. अगस्त माह में 18.3 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी हैं.

active cases, Covid-19, death toll, Lockdown, vaccination

कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3,057 नए मामले आए और पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत हुई. राज्य में 284 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और इनमें से 39 मरीज आईसीयू में हैं

कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 3,057 नए मामले आए और पिछले 24 घंटों में दो मरीजों की मौत हुई. राज्य में 284 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं और इनमें से 39 मरीज आईसीयू में हैं

COVID-19 India Update: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में से करीब 16 हजार मामले केवल केरल से हैं. हालांकि, केरल में भी अब कोरोना के मामलों में मामूली गिरावट आई है. वहीं, बीते 24 घंटे में देश में 284 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 27,176 मामले दर्ज किए गए हैं और 284 मौतें हुई हैं. कुल मामलों में से 15,876 मामले केवल केरल में दर्ज किए गए हैं और 129 मौतें सिर्फ केरल में हुई हैं.

कोविड-19 की राष्ट्रीय रिकवरी दर बढ़कर 97.62 फीसद पर जा पहुंची है. आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों में 38,012 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. इसके अलावा एक्टिव मामले भी कुल मामलों के 2 फीसद से कम 1.05 फीसद रह गए हैं.

पिछले 82 दिनों से वीकली पॉजिटिविटी रेट 3% से कम है. अभी यह 2 फीसद पर है. वहीं, पिछले 16 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी रेट भी 3 फीसद से कम है. अभी यह दर 1.69% पर है. देश में परीक्षण क्षमता को भी 54.60 करोड़ तक बढ़ा दिया गया है.

भारत का टीकाकरण अभियान

अब तक देश में 75.89 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं. अगस्त माह में 18.3 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी हैं. गौरतलब है कि टीकाकरण कार्यक्रम के सार्वभौमिकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था. इस कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार ने सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण मुफ्त किया था. इससे पहले 45 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए ही टीके मुफ्त थे.

Published - September 15, 2021, 11:38 IST