Covid-19: दिव्यांगजनों को अब घर पर लगेगा टीका 

Covid-19: स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में विशेष प्रबंध करने के लिए पत्र लिखा है. 

Vaccination record made on PM Modi's birthday, more than two crore corona vaccines were taken in a day

मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की रणनीति कोविड से बचाव में अत्यंत कारगर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के साथ-साथ तेज टीकाकरण की रणनीति कोविड से बचाव में अत्यंत कारगर रही है.

Covid-19: राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक 84 करोड से अधिक कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि कल 31 हजार नौ सौ 90 मरीज स्‍वस्‍थ हुए. स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर 97 दशमलव आठ प्रतिशत हो गई है. इधर, सरकार ने कहा है कि दिव्‍यांगजन और वरिष्‍ठ नागरिक अगर टीकाकरण केन्‍द्रों में जाने में परेशानी महसूस करते हैं तो उन्‍हें, घर पर ही कोविडरोधी टीके लगाए जाएंगे. मीडिया से बातचीत में कल नीति आयोग के सदस्‍य वी के पॉल ने बताया कि सरकार ने प्रशिक्षित स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों की देखरेख में जरूरतमंद लोगों को घर में टीका लगाने के लिए प्रावधान किए हैं.

विशेष प्रबंध करने के लिए पत्र लिखा

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को इस संबंध में विशेष प्रबंध करने के लिए पत्र लिखा है.

राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों से दिव्‍यांगजनों को जांच और टीकाकरण सहित सभी कोविड सेवाओं को सुलभता से उपलब्‍ध कराने तथा उनके घर के नजदीकी टीकाकरण केन्‍द्रों से उनके टीकाकरण की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

भारत में चलेगा डोर-टू-डोर वैक्सीनेशन अभियान

भारत में डोर-टू-डोर कोविड 19 वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई है. इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.लोगों को घर-घर जानकार वैक्सीन लगाई जाएगी.

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में डोर टू डोर कोविड टीकाकरण की अनुमति दी गई है. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि हम उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू कर रहे हैं जो टीकाकरण केंद्रों में जाने में सक्षम नहीं हैं.

Published - September 24, 2021, 12:58 IST