COVID-19 Cases: कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. पिछले 24 घंटे में देश में लगभग 31,000 कोविड के नए मामले (COVID-19 Cases) सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने ये जानकारी देते हुए कहा कि कोविड मामलों में कमी अभी भी बनी हुई है लेकिन जिस रफ़्तार से हम कमी चाहते हैं, संभवत उस रफ़्तार से कमी नहीं हो रही है. कोरोना की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव कहा, “जरूरी है कि हम अभी भी कोविड व्यवहार को बनाए रखें. हम यह भी सुनिश्चित करें की कोविड वैक्सीनेशन के विस्तार में तेजी से बढ़ावा हो. जो 31,000 नए मामले सामने आए हैं उसमें से ज़्यादातर मामले केरल और महाराष्ट्र से आए हैं.”
पिछले 24 घंटे में देश में लगभग 31,000 कोविड के नए मामले सामने आए हैं। कोविड मामलों में कमी अभी भी बनी हुई है लेकिन जिस रफ़्तार से हम कमी चाहते हैं, संभवत उस रफ़्तार से कमी नहीं हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर अभी ख़त्म नहीं हुई है: @MoHFW_INDIA #IndiaFightsCorona #COVID19 pic.twitter.com/X8Aw0kSjQB
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) September 23, 2021
उन्होंने कहा, “कोविड सक्रिय मामलों की संख्या घटी है. इस वक़्त देश में 3,01,000 सक्रिय मामले हैं. रिकवरी दर 97.8% है, यह दर लगातार बढ़ रही है. इस वक़्त 1 लाख से ज़्यादा कोविड सक्रिय मामले केरल में हैं, 40,000 से ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में है.”
राजेश भूषण ने कहा कि 10,000 और 17,000 के बीच में जो कोविड सक्रिय मामले हैं वह चार राज्यों में हैं (कर्नाटक, मिज़ोरम, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु) बाकी 30 राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों में 10,000 से कम सक्रिय मामले हैं.
भारत में डोर-टू-डोर कोविड 19 वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई है. इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की गई हैं.लोगों को घर-घर जानकार वैक्सीन लगाई जाएगी. नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा कि भारत में डोर टू डोर कोविड टीकाकरण की अनुमति दी गई है. इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हम उन लोगों के लिए घर पर टीकाकरण शुरू कर रहे हैं जो टीकाकरण केंद्रों में जाने में सक्षम नहीं हैं.