कोविड-19 के चलते उत्तराधिकार योजना पर फिर से विचार कर रहे अमीरः रिपोर्ट

COVID-19: कोविड-19 महामारी ने 84 फीसदी बेहद अमीर भारतीयों की उत्तराधिकार योजनाओं पर असर डाला है. यह इस मामले में वैश्विक औसत से ज्यादा है.

covid update, new restrictions, covid-19, new cases, Delhi, UP, rajasthan

Pic: PTI

Pic: PTI

कोविड-19 (COVID-19) महामारी ने 84 फीसदी बेहद अमीर भारतीयों की उत्तराधिकार योजनाओं पर असर डाला हैयह इस मामले में वैश्विक औसत से ज्यादा हैएक सर्वे से इस बात का पता चला है. यह सर्वे 600 से ज्यादा निजी बैंकरोंवेल्थ एडवाइजर्स और फैमिली ऑफिसेज की प्रतिक्रिया पर आधारित हैइस सर्वे में शामिल होने वाले लोग 3.3 लाख करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति का प्रतिनिधित्व करते हैं.

नाइट फ्रैंक एटीट्यूड्स सर्वे 2021 में कहा गया है कि भारत उन टॉप चार देशों में शामिल है जहां पर बेहद अमीर लोगों ने कोविड-19 (COVID-19) महामारी को देखते हुए उत्तराधिकार को लेकर अपनी योजना का फिर से आकलन किया है.

कनाडा में करीब 90 फीसदी अल्ट्राहाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (UHNWI) लोगों ने महामारी के दौरान अपनी उत्तराधिकार योजनाओं में बदलाव किए हैंदूसरी ओरतुर्की में यह आंकड़ा 85 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका में ऐसे लोगों की संख्या 80 फीसदी है.

वैश्विक स्तर परकरीब 60 फीसदी UHNWI ने महामारी के दौरान अपनी उत्तराधिकार की योजनाओं का फिर से आकलन किया है.

सर्वे के मुताबिक, 30 फीसदी बेहद अमीर भारतीयों ने अगली पीढ़ी को पूंजी ट्रांसफर करने को अपनी टॉप तीन चिंताओं में शुमार किया हैदूसरी ओर, 16 फीसदी रेस्पॉन्डेंट्स को यह एक उत्साहित करने वाला मौका दिखता है.

वैश्विक संदर्भ में, 28 फीसदी UHNWI ने इसे अपनी तीन प्रमुख चिंताओं में रखा हैजबकि 23 फीसदी ने इसे 2021 में एक मौके के तौर पर देखा है.

नाइट फ्रैंक इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर शिशिर बैजल ने कहा, “वैश्विक महामारी ने पुरानी पीढ़ियों की पूंजी में ग्रोथ पर ज्यादा बुरा असर डाला हैइसके चलते उन्हें अपनी उत्तराधिकार योजनाओं को बदलना पड़ा है.”

युवा पीढ़ी अपनी पूंजी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है क्योंकि वे एक अलग सोच और टेक्निकल रूप से ज्यादा मजबूत बैकग्राउंड से आते हैं.

सर्वे में कहा गया है कि 80 फीसदी भारतीय UHNWI ने कहा है कि कोविड-19 के बाद के दौर में निवेश के नए मौके उन्हें उत्साहित कर रहे हैं.

Published - March 16, 2021, 04:27 IST