Coronavirus India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में 43,733 लोग संक्रमित पाए गए हैं और 930 लोगों की मृत्यु हुई है. इसी के साथ देश में 3.06 करोड़ लोगों को अब तक संक्रमण हो चुका है. नए मरीजों में जहां कल कमी देखने को मिली थी, वहीं आज इनमें फिर से बढ़त दर्ज की गई है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 4,04,211 लोग कोविड-19 संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं जो कुल मामलों का 1.32 फीसदी हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में एक दिन में 395 लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि कल ही दिए आंकड़ों में राज्य ने 15 मार्च के बाद सबसे कम मृत्यु दर्ज की थी. वहीं पिछले 24 घंटों में केरल में 142, कर्नाटक में 92 और तमिलनाडु में 73 लोगों की मौत कोविड-19 संक्रमण की वजह से हुई है.
असम, अरुणाचल, गोवा, केरल, मणिपुर और सिक्किम में नए मरीजों की संख्या ठीक होने वालों से ज्यादा है, यानी यहां एक्टिव मामले बढ़े हैं.
फिलहाल केरल और महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख से ज्यादा पर बनी हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल 4,59,920 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.5 फीसदी है.
पिछले 24 घंटों में 47,240 मरीज ठीक हो गए हैं जिसके साथ ही रिकवरी रेट भी सुधरकर 97.18 फीसदी हो गई है. देश में कुल 3.06 करोड़ संक्रमितों में से 2,97,99,534 लोग ठीक हो चुके हैं. लगातार 55वें दिन ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा रही है.
संक्रमण दर लगातार 16वें दिन 3 फीसदी के नीचे बरकरार है – यानी हर 100 टेस्ट में 3 से भी कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं. दैनिक संक्रमण दर 2.29 फीसदी पर है.
ICMR के मुताबिक अब तक देश में कुल 42.33 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 19,07,216 टेस्ट 6 जुलाई को हुए हैं.
देश में 36 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक कुल 36,13,23,548 टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 6,76,16,716 लोगों को दोनों डोज मिल गई है यानी, इनका टीकाकरण पूरा हो गया है.
पिछले 24 घंटों में कुल 36,05,998 वैक्सीन डोज लगाई गई जिसमें से 24,10,107 को पहली डोज दी गई है.