Coronavirus Cases in India: भारत में पिछले 24 घंटों में 39,796 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और 723 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में अब तक 3.05 करोड़ से ज्यादा लोगों को संक्रमण हो चुका है. वहीं, देश में अब तक 4,02,728 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. देश में मृत्यु दर 1.32 फीसदी हो गई है. भारत में एक्टिव मामलों में भी लगातार कमी आ रही है और ये घटकर 1.58 फीसदी के करीब पहुंच गया है.
देशभर में फिलहाल 4,82,071 लोगों का इलाज चल रहा है जो कुल मामलों का 1.58 फीसदी है.
केरल और महाराष्ट्र में एक्टिव मामले बढ़ रहे हैं. इन दोनों राज्यों में 1 लाख से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 306 लोगों की मौत हुई है. वहीं, केरल में 76 लोगों ने एक दिन में जान गंवाई है. महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों में 5,600 से ज्यादा की बढ़त रही – यानी ठीक होने वालों की संख्या नए मरीजों से कम है.
सिक्किम, लक्ष्यद्वीप, अंडामान एंड निकोबार, और मणिपुर में भी एक्टिव मामले बढ़े हैं.
पिछले 24 घंटों में 42,352 मरीज ठीक हुए हैं. ये लगातार 53वां दिन है जब देशभर में ठीक होने वाले लोगों की संख्या नए मरीजों से ज्यादा है. भारत में 3.05 करोड़ के कुल मामलों में से 2.97 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ रिकवरी रेट बढ़कर 97.11 फीसदी हो गया है.
भारत में हर 100 टेस्ट पर 3 लोगों से भी कम संक्रमित पाए जा रहे हैं. भारत में दैनिक संक्रमण दर 2.61 फीसदी है. लगातार 28वें दिन ये 5 फीसदी के नीचे बना हुआ है. पॉजिटिविटी रेट का साप्ताहिक औसत 2.4 फीसदी है.
ICMR के मुताबिक 4 जुलाई को 15,22,504 सैंपल्स का कोविड-19 टेस्ट किया गया है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 41.97 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं.
रविवार के दिन भारत में 14,81,583 टीके लगाए गए हैं जबकि इससे पहले औसतन 40 लाख के करीब टीके एक दिन में लगाए जा रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 10,35,804 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है जबकि 4,45,779 को दूसरी डोज दी गई है.
देशभर में अब तक कुल 35.28 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं जिसमें से 6,45,68,364 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी है.