कोरोना और साइक्लोन: BSNL फ्री दे रही 100 कॉलिंग मिनट और 2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

BSNL: MyBSNL से रिचार्ज करने पर 4 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. पिछले माह 398 रुपये के टैरिफ प्लान का एक्सटेंशन किया था

BSNL, Privatisation, BSNL 4G service, Telecom, Internet Speed, Supreme Court

टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने साइक्लोन तौकते और कोविड-19 महामारी के बीच अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है. कंपनी ने अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की है.

इसमें उन भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) सब्सक्राइबर्स के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी बढ़ाई जाएगी, जिनकी वैलिडिटी 1 अप्रैल या उसके बाद खत्म हो रही है. इस घोषणा से ग्राहक आने वाली कॉल्स को रिसीव कर सकेंगे.

2 महीने की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

वैलिडिटी बढ़ाने के अलावा BSNL इससे प्रभावित कस्टमर्स को 100 मिनट फ्री-कॉलिंग भी देगा. BSNL ने कन्फर्म किया है कि प्रभावित प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के मोबाइल नंबर की वैलिडिटी 31 मई तक बढ़ा दी गई है.

ऑफर के तहत 107 रुपये वाले प्लान वाउचर में 100 मिनट के साथ 100 दिन की वैलिडिटी, 3GB डेटा और BSNL ट्यून्स (पहले 60 दिन के लिए) मिलती हैं.

वहीं, 197 रुपये वाले प्लान में 180 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की भी सुविधा मिलती है.

ये एक्सटेंशन बिना किसी कॉस्ट के किया जा रहा है. इससे कस्टमर्स को इस कोरोना काल में बिना किसी असुविधा के इनकमिंग कॉल की फैसिलिटी मिलती रहेगी. वैलिडिटी एक्सटेंशन के अलावा यूजर्स को 100 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है.

मुश्किल वक्त में ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध

BSNL के 397 रुपये वाले प्लान वाउचर में 365 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलती है.

BSNL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीन कुमार पुरवार ने कहा है, ‘कंपनी इस मुश्किल वक्त में अपने ग्राहकों को सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. हम अपने सब्सक्राइबर्स से आग्रह करते हैं वो रिचार्ज करवाने के लिए रिटेल स्टोर पर निर्भर ना रहें. वो अपने फोन को ऑनलाइन रिचार्ज करवाएं. ग्राहको को MyBSNL मोबाइल ऐप, BSNL वेबसाइट और कई दूसरी पॉपुलर वॉलेट सर्विसेज समेत रिचार्ज के लिए कई ऑप्शंस उपलब्ध हैं.’

4% का डिस्काउंट

MyBSNL से रिचार्ज करने वाले कस्टमर्स को 4 परसेंट का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

पिछले महीने BSNL ने 398 रुपये के टैरिफ प्लान का एक्सटेंशन किया था. ये ऑफर पहले 9 अप्रैल को खत्म होने वाला था लेकिन अब इस प्लान को 8 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Published - May 20, 2021, 09:15 IST