घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल एलपीजी भी हुई सस्ती

दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1,522.5 रुपए के भाव पर मिलेगा.

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल एलपीजी भी हुई सस्ती

घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल एलपीजी भी सस्ती हो गई है. सरकार ने कमर्शियल एलपीजी की कीमत में कटौती की घोषणा की है. अब 19 KG कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 158 रुपए सस्ता मिलेगा. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 158 रुपए कम कर दी है. कमर्शियल एलपीजी की कीमतें हर महीने रिवाइज होती हैं. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक नई कीमत आज 1 सितंबर 2023 से लागू हो गई हैं.

दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 1,522.5 रुपए के भाव पर मिलेगा. कोलकाता में इसकी कीमत 1,636 रुपए हो गई है. वहीं, मुंबई और चेन्नई में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर क्रमश: 1,504.5 रुपए और 1,695 रुपए में बेचा जाएगा.

हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की थी. सरकार की घोषणा के बाद राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपए से घटकर 903 रुपए हो गई. उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए पहले से जारी प्रति सिलेंडर 200 रुपए की सब्सिडी को जोड़ने पर उनके लिए कीमत 703 रुपए होगी.

हर महीने की पहली तारीख को कमर्शियल और घरेलू एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) सिलेंडरों की कीमतें रिवाइज की जाती है.  अगस्त में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपए की कटौती की थी. जबकि,  जुलाई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए का इजाफा हुआ था.

Published - September 1, 2023, 01:53 IST