गर्मियों में क्या महंगी होगी चीनी? भारत में कहां पहला रिटेल स्टोर खोलेगी Apple? VI ने लॉन्च किया कौन सा वाला पोस्टपेड प्लान? कहां सस्ती हुई CNG, PNG? Yamaha ने लॉन्च किया कौन सा स्कूटर? इसके अलावा ऐसी ही पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरों के बारे में हम आपको यहां जानकारी देंगे. तो चलिए सबसे पहले शुरुआत करते है चीनी की महंगाई से…
1. गर्मियों में महंगी होगी चीनी
– इस बार समर सीजन में चीनी महंगी हो सकती है
– ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केटिंग ईयर 2022-23 में चीनी का उत्पादन सालाना आधार पर 10 फीसदी तक घटने की संभावना है
– गर्मियों में कोल्डड्रिंक्स और आइसक्रीम की डिमांड ऊंची रहने से चीनी की मांग भी मजबूत होती है
– इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन यानी इस्मा का अनुमान है कि 2022-23 में कुल 340 लाख टन चीनी का उत्पादन होगा
– जबकि इससे पहले 2021-22 में 358 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था
2. भारत में पहला रिटेल स्टोर खोलेगी Apple
– आईफोन बनाने वाली एप्पल जल्द ही भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर खोलने जा रही है
– एप्पल ने अपने नए रिटेल स्टोर का एक टीज़र जारी किया है
– इसका नाम Apple BKC रखा गया है
– ये स्टोर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में होगा
– हालांकि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग की घोषणा नहीं की है.
– लेकिन माना जा रहा है कि ये स्टोर अप्रैल के अंत तक फुली ऑपरेशनल हो जाएगा
3. VI ने लॉन्च किया Rs 599 वाला पोस्टपेड प्लान
– टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए नया प्लान पेश किया है
– हाल ही में VI ने 181 रुपए वाला डाटा रिचार्ज पेश किया था
– वहीं, अब पोस्टपेड कस्टमर के लिए कंपनी ने 599 रुपए के प्लान को मार्केट में उतारा है
– इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग, 200GB डेटा और कई OTT ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है
4. सस्ती हुई CNG, PNG
– देश में नेचुरल गैस की कीमत तय करने के नए फॉर्मूले को मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनियों ने CNG-PNG की कीमतों को घटाना शुरू कर दिया
– नई कीमतें 7 अप्रैल से लागू हो गई हैं
– अब दिल्ली में CNG 73.59 रुपए प्रति किलो और PNG 47.59 रुपए प्रति यूनिट पर आ गई है
– वहीं, मुंबई में CNG 79 (उन्यासी) रुपए प्रति किलो और PNG 49 रुपए प्रति यूनिट बिक रही है,
– PNG के दाम में कटौती होने से 1 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा होगा
5. Yamaha ने 2023 Aerox 155 लॉन्च किया
– यामाहा मोटर इंडिया ने देश में Aerox 155 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया
– ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलेगा अपडेटेड इंजन, कीमत 1.43 लाख रुपए
– ये मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर भारत में अपने सेगमेंट में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) देने वाला पहला स्कूटर है
– नई 2023 यामाहा एरोक्स 155 को चार कलर वैरिएंट (मैटेलिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू, ग्रे वर्मिलियन और मैटेलिक सिल्वर) में लॉन्च किया गया है
– साथ ही, कंपनी ने MotoGP वैरिएंट को डिस्कंटीन्यू कर दिया है
अब आखिर में अब आपको हम ऐसी टिप्स देंगे जो सीधे आपके फायदे से जुड़ा है-
1. अगर आप किसी ई-कॉमर्स साइट से नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और एक्सचेंज में आपके पुराने फोन के लिए उतने पैसे नहीं मिल रहे जितना आपको लगता है कि मिलने चाहिए.. तो वो फोन आप Cashify या Cash for Phone जैसे ऐप/ प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं.. हो सकता है कि आपको ई-कॉमर्स साइट की तुलना में यहां ज्यादा कीमत मिल जाए.
2. कोई भी प्रोडक्ट एक्सचेंज करने से पहले ई-कॉमर्स साइट के सारे टर्म एंड कंडीशन्स पढ़ लें.. खासकर अपने प्रोडक्ट के यूसेज की.. सही जानकारी डालें.. क्योंकि बाद में जब वे पिकअप के लिए आते हैं, अगर प्रोडक्ट उस कंडीशन में नहीं हुआ, तो आपको कम कीमत मिलेगी.. ये भी हो सकता है कि वो प्रोडक्ट ले ही ना.
3. हर एप्लायंस या गैजट का इन्वॉयस यानी कि बिल संभाल कर रखें.. एक्सचेंज करते समय आपके पुराने डिवाइस का बिल जरूर मांगा जाएगा. अगर आपने वो खो दिया है तो ऑनलाइन एक्सचेंज करने में काफी दिक्कत आएगी और लोकल स्टोर्स में भी प्रोडक्ट की वैल्यू और भी कम करके आंकी जाएगी.