भारतीय रेलवे की लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग कंपनी चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर आदि सहित विभिन्न ट्रेडों के लिए अप्रेंटिस के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है. CLW में 492 वैकेंसी को भरने के लिए ये भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इस पद के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर 2021 है.
अधिसूचना संख्या: TS/157/AITT (पार्ट)/2021
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख: 3 अक्टूबर, 2021
कुल 492 पदों पर चयन किया जाएगा. जिसमें फिटर के 200 पद, टर्नर के 20 पद, मशीनिस्ट के 56 पद और वेल्डर (G&E)के 88 पद, इलेक्ट्रीशियन के 112 पद के साथ ही रेफ्रिजरेशन और एसी मैकेनिक के 04 पद व पेंटर (G) के 12 पद को भरा जाएगा.
अधिसूचना के अनुसार, उम्मीदवारों को सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में मैट्रिक या 10वीं पास होना चाहिए. उनके पास अधिसूचित ट्रेडों में नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) द्वारा मान्यता प्राप्त IT परीक्षा पास करने का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए.
उम्मीदवारों की आयु 15 सितंबर, 2021 को 15 साल से कम और 24 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, कोई लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या मौखिक परीक्षा नहीं होगी. अप्रेंटिस की नियुक्ति 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाएगी.
रेलवे बोर्ड द्वारा समय-समय पर जारी मौजूदा नियमों और निर्देशों के अनुसार.
आवेदकों को apprenticeshipindia.org में रिजस्टर होना चाहिए और सभी डॉक्युमेंट पोर्टल में अपलोड किए जाने चाहिए.
चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) का नाम स्वतंत्रता सेनानी, नेता और राजनेता देशबंधु चित्तरंजन दास के नाम पर रखा गया था. इसका उत्पादन 26 जनवरी, 1950 को शुरू हुआ था. कोविड -19 संबंधित चुनौतियों के बावजूद, चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने अगस्त 2021 में 46 लोकोमोटिव का उत्पादन किया है, जो एक मील का पत्थर साबित हुआ.