Govt To Sell Stake In 6 PSU: केंद्र सरकार 6 सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. इसमें इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), एनएलसी इंडिया लिमिटेड (जिसे पहले नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड कहा जाता था), नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL),इंडियन रेलवे कंस्ट्रक्शन इंटरनेशनल लिमिटेड (Ircon International), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ( MDL) और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (RCF) शामिल हैं. इन 6 कंपनियों में सरकार अपनी हिस्सेदारी ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) के जरिए बेचेगी.
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से पहले भी इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश कर चुकी है. हालांकि उस समय किसी निवेशक ने इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई. इसके चलते यह बिक्री रुक गई थी. एक बार फिर सरकार ने इन कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की योजना बनाई है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार सरकार इन 6 कंपनियों में ऑफर फॉर सेल के जरिए अपनी हिस्सेदारी घटा सकती है.
इन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम कर सरकार लिस्टेड कंपिनयों में कम से कम 25 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग के नियम को फॉलो करने की कोशिश करेगी. दरअसल, सरकारी बैंकों के अलावा 16 सरकारी कंपनियों में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 प्रतिशत से कम है, इसलिए सरकार इस बिक्री के लिए ऑफर फॉर सेल का सहारा ले सकती है.
दरअसल, इससे पहले सरकार ने एमडीएल और इरकॉन इंटरनेशनल में हिस्सेदारी बेचने को लेकर निवेशकों को सारी जानकारी दे चुकी है. डिफेंस और फर्टिलाइजर सेक्टर की सरकारी कंपनियों ने पिछले कुछ समय में बढ़िया रिटर्न दिया है. ऐसे में इन कंपनियों के ऑफर फॉर सेल के लिए यह समय बेहतर है. सरकार जल्द ही नेशनल फर्टिलाइजर्स और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के ऑफर फॉर सेल ला सकती है.