केंद्र का फैसला: मेडिकल की UG-PG सीट पर OBC को 27% और EWS को 10% आरक्षण

इस एकेडमिक ईयर से UG और PG मेडिकल व डेंटल कोर्स के लिए OBC को 27% और EWS को 10% आरक्षण देने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है.

World Kidney Day, kidney disease, stay healthy

1500 से ज्यादा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती करेगी ओडिशा सरकार

1500 से ज्यादा मेडिकल ऑफिसर की भर्ती करेगी ओडिशा सरकार

मेडिकल के क्षेत्र में भविष्य बनाने वालों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. इसमें अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए आरक्षण medical courses reservation लागू करने का ऐलान हुआ है. इसके तहत वर्तमान एकेडमिक ईयर 2021-22 से अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) मेडिकल व डेंटल कोर्स के लिए इसका फायदा ऑल इंडिया कोटा स्कीम (AIQ) के तहत किसी भी राज्य सरकार द्वारा संचालित संस्थान से लिया जा सकेगा. फैसले के अनुसार, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के उम्मीदवारों को 10% आरक्षण दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया ऐतिहासिक फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार 29 जुलाई को ट्वीट किया कि हमारी सरकार ने वर्तमान एकेडमिक ईयर से अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) मेडिकल व डेंटल कोर्स के अखिल भारतीय कोटा योजना में पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को 10% आरक्षण देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. इससे हर साल हजारों की संख्या में युवाओं को बेहतर अवसर मिलेंगे. इसी के साथ देश में सामाजिक न्याय का एक नया उदाहरण पेश करने में मदद मिलेगी.

OBC और EWS कोटे के 5,550 स्टूडेंट को मिलेगा फायदा

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी ट्वीट कर सरकार के इस फैसले ऐतिहासिक बताया. उन्होंने लिखा सरकार के इस फैसले से मेडिकल और डेंटल एजुकेशन में एडमिशन लेने के इच्छुक ओबीसी(OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) से आने वाले 5,550 स्टूडेंट को फायदा मिलेगा. सरकार OBC और EWS वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है.

कोटे के तहत ऐसे होगा एडमिशन

सरकार के इस फैसले से करीब 5,550 छात्रों को फायदा मिलेगा.इससे हर साल 1500 स्टूडेंट OBC (MBBS में), 2500 OBC स्टूडेंट को PG में फायदा होगा. इसी के साथ MBBS में 550, EWS और PG में 1000 EWS छात्रों को फायदा होगा.

Published - July 29, 2021, 08:57 IST