सितंबर में महंगा बिकेगा सीमेंट

दाम बढ़ने की वजह से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी आया उछाल.

सितंबर में महंगा बिकेगा सीमेंट

सीमेंट निर्माता कंपनियों ने सितंबर महीने के लिए सीमेंट की कीमतों में 3 से 10 फीसद तक की बढ़ोतरी की है. सीमेंट की कीमत में यह व‍ृद्धि ईस्‍ट, वेस्‍ट और सेंट्रल इंडिया में होगी. हालांकि नॉर्थ इंडिया में सीमेंट की कीमतें स्थिर बनी रहेंगी. दाम बढ़ने से सीमेंट कंपनियों के शेयरों में भी उछाल आया है. सोमवार को अल्‍ट्राटेक सीमेंट, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, श्री सीमेंट, डालमिया भारत, गुजरात अंबुजा एक्‍सपोर्ट, बिरला कॉर्प, रैम्‍को सीमेंट, नूवोको विस्‍ट आदि के शेयरों में 2 से 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

आमतौर पर निर्माण गतिविधियां धीमी होने की वजह से सिंतबर तिमाही में सीमेंट की मांग कम हो जाती है. इस बार अगस्‍त में अनुमान से कम बारिश होने की वजह से सीमेंट की मजबूत मांग रही. इस वजह से कंपनियों को सितंबर में दाम बढ़ाने का मौका मिला है.

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक सितंबर 2023 में सीमेंट कीमतों में करीब 10-35 रुपए प्रति बोरी तक की बढ़ोतरी हुई है. जेफरीज ने 10 सितंबर के बाद भी सीमेंट कीमतों में एक बार और बढ़ोतरी के आसार जताए हैं. ये बढ़ोतरी पश्चिम बंगाल और बिहार में हो सकती है.

अगस्‍त महीने में सीमेंट की औसत कीमत में करीब 2 फीसदी की कमी रही. इस दौरान सीमेंट 358 रुपए प्रति बोरी बिका. इस साल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर और हाउसिंग सेक्‍टर पर अधिक जोर दिए जाने से सीमेंट की मांग मजबूत बनी रहने की संभावना है. इस वजह से भी सीमेंट कंपनियों के शेयरों में उछाल आ रहा है. मजबूत मांग को देखते हुए सीमेंट कंपनियां भी अतिरिक्‍त उत्‍पादन पर ध्‍यान दे रही हैं. सालाना आधार पर जून तिमाही में सीमेंट कंपनियों की बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

Published - September 5, 2023, 02:46 IST