CECRI Recruitment 2021: टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पदों पर हो रही भर्ती, इस तरह करें आवेदन

CECRI Recruitment 2021: चुने हुए लोगों को भारत में कहीं भी CSIR के लैब्स या संस्थानों में ट्रांसफर किया जा सकता है.

CECRI Recruitment 2021, Jobs in CECRI, Central Electrochemical Research Institute, Job for Technical Assistant, Job for Technician, Government Jobs, Sarkari Naukri

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2021 को या उससे पहले CECRI की वेबसाइट cecri.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2021 को या उससे पहले CECRI की वेबसाइट cecri.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

CECRI Recruitment 2021: इलेक्ट्रोकेमिस्ट्री में देश के प्रमुख अनुसंधान और विकास संस्थान सेंट्रल इलेक्ट्रोकेमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR–CECRI) ने टेक्निकल असिस्टेंट और टेक्नीशियन के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसमें कुल 54 पदों पर भर्ती होगी. योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cecri.res.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर, 2021 है.

अधिसूचना के अनुसार, चुने हुए उम्मीदवार CSIR–CECRI, कराईकुडी या चेन्नई या मंडपम में इसकी यूनिट में पोस्ट किए जाएंगे और उन्हें भारत में कहीं भी CSIR लैब या संस्थानों में ट्रांसफर किया जा सकता है. उम्मीदवारों को आवश्यकता पड़ने पर शिफ्टों में करना होता है.

CECRI Recruitment 2021: महत्वपूर्ण तारीखें

विज्ञापन संख्या: 02/2021

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 28 अगस्त, 2021

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख: 27 सितंबर, 2021 शाम 05:00 बजे तक

आवेदनों की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तारीख: 12 अक्टूबर 2021 शाम 05.00 बजे तक

CECRI Recruitment 2021: वैकेंसी डिटेल

वैकेंसी में कुल पदों की संख्या 54 है. पोस्ट-वाइज वैकेंसी पर एक नजर:

टेक्निकल असिस्टेंट: 41 पद

टेक्नीशियन: 13 पद

CECRI Recruitment 2021: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन:

i) टेक्निकल असिस्टेंट: उम्मीदवारों को BSc में केमिस्ट्री/फिजिक्स/माइक्रो बायोलॉजी/बायो-टेक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी/होटल मैनेजमेंट/मैथमेटिक्स में फर्स्ट क्लास के साथ एक साल के फुल-टाइम प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन या संबंधित में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/संगठन में एक साल का अनुभव होना चाहिए.

या

उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / रेफ्रिजरेशन & AC इंजीनियरिंग / सिविल इंजीनियरिंग / कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग / इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में कम से कम तीन साल के फुल-टाइम ड्यूरेशन में फर्स्ट क्लास का डिप्लोमा होना चाहिए या डिप्लोमा कोर्स में देरी से एडमिशन के मामले में कम से कम दो साल का फुल-टाइम ड्यूरेशन या संबंधित क्षेत्र / क्षेत्र में दो साल के अनुभव के साथ इसके समकक्ष.

ii) टेक्नीशियन: उम्मीदवारों को SSC/ 10 वीं कक्षा 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए और ITI सर्टिफिकेट या रेलिवेंट ट्रेड में नेशनल/स्टेट ट्रेड सर्टिफिकेट या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से अप्रेंटिस ट्रेनी के रूप में दो साल का फुल-टाइम एक्सपीरियंस होना चाहिए.

आयु सीमा: 27 सितंबर, 2021 को 28 साल से अधिक नहीं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लागू है.

CECRI Recruitment 2021: सैलरी

टेक्निकल असिस्टेंट: 50,448 रुपये प्रति माह
टेक्नीशियन: 28,216 रुपये प्रति माह

CECRI Recruitment 2021: आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 सितंबर 2021 को या उससे पहले CECRI की वेबसाइट cecri.res.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए, कृपया यहां क्लिक करें: https://cecri.res.in/jobs/Advt_02_2021_Technical.pdf

Published - September 4, 2021, 10:59 IST