जून में कार सेल्स ने पकड़ी रफ्तार, ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली 9 कारें

Car Sales: देश में मई में कारों की बिक्री 1.03 लाख यूनिट थी जो जून में बढ़कर 2.55 लाख यूनिट पर पहुंच गई है.

car sales, automobile industry, maruti, kia, m&m, Hyundai, car sales

maruti Brezza: maruti suzuki website, 50 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ मारुति का बाजार पर दबदबा कायम है.

maruti Brezza: maruti suzuki website, 50 फीसदी मार्केट हिस्सेदारी के साथ मारुति का बाजार पर दबदबा कायम है.

Car Sales: देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जून 2021 में तेज रिकवरी देखी गई है. मई में कारों की बिक्री 1.03 लाख यूनिट थी जो कि जून में बढ़कर 2.55 लाख यूनिट पर पहुंच गई है. इस दौरान मारुति सुजुकी (maruti suzuki) सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर कार ब्रैंड बनी रही. कंपनी की बाजार में हिस्सेदारी करीब 50 फीसदी है.

कोरियाई मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव मैन्युफेक्चरर हुंडई (hyundai) दूसरे स्थान पर रही. टाटा मोटर्स (tata motors) और महिंद्रा (mahindra and mahindra) ने तीसरे और चौथे स्थान पर कब्जा किया.

किआ (kia), एक दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जिसने भारतीय बाजार में बाद में प्रवेश किया इसके बावजूद कंपनी पांचवीं पोजिशन पर काबिज होने में कामयाब रही है.

टॉप 9
जून 2021 में मारुति सुजुकी की वैगनआर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में उभरी. लेकिन इस दौड़ में और कौन सी कारें हैं? आइए डालते हैं एक नजर

1) मारुति सुजुकी वैगनआर

मारुति सुजुकी वैगनआर (wagon r) ने जून 2021 में कुल 19,447 यूनिट की सेल दर्ज की, जबकि मई महीने में 2,086 यूनिट की सेल हुई थी. ये ग्रोथ 800% से अधिक है.

2) मारुति सुजुकी स्विफ्ट

स्विफ्ट (swift) पिछले महीने 17,727 यूनिट्स की टोटल सेल के साथ दूसरे नंबर पर थी. जबकि मई महीने में बस 7,005 यूनिट की सेल हुई थी.

3) मारुति सुजुकी बलेनो

जून में बलेनो (baleno) की कुल 14,701 यूनिट्स की सेल हुई, जबकि मई में महज 4,803 यूनिट्स की सेल हुई थी. ये ग्रोथ रेट 206% से भी ज्यादा है.

4) मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

जून 2021 में Brezza ने कुल 12,833 यूनिट्स की सेल की, जो मई की तुलना में 384% अधिक है.

5) मारुति सुजुकी डिजायर

सुजुकी डिजायर (dzire)ने पांचवें स्थान पर कब्जा किया. जून 2021 में इसकी कुल 12,639 यूनिट्स की सेल हुई.

6) मारुति सुजुकी ऑल्टो

ऑल्टो (alto) भारतीय बाजार में सबसे पुराने मॉडलों में से एक है. जून में यह छठा बेस्ट सेलिंग मॉडल बना, जिसकी कुल सेल 12,513 यूनिट थी.

7) हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा (hyundai creta) सातवें स्थान पर थी, जिसने पिछले महीने कुल 9,941 यूनिट की सेल दर्ज की.

8) मारुति अर्टिगा

मारुति अर्टिगा (ertiga) आठवें स्थान पर रही. इसकी टोटल 9,920 यूनिट्स सेल हुई.

9) मारुति ईको

जून 2021 में 9,218 यूनिट्स की कुल सेल के साथ मारुति ईको (eeco)नौवें स्थान पर रही.

Published - July 4, 2021, 05:11 IST