त्‍योहारी सीजन में ये कंपनियां कारों पर दे रही शानदार ऑफर्स

Car Offers: त्‍योहार को देखते हुए ऑटो कंपनियों ने कई शानदार ऑफर्स निकाले हैं. होंडा, रिनॉल्‍ट, Hyundai के मॉडलों में बडे डिस्‍काउंट पेश किए जा रहे हैं

Car Offers:

Hyundai ने त्योहारी महीने में छूट की घोषणा कर दी है. Hyundai की कारों पर अक्टूबर महीने में 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Hyundai ने त्योहारी महीने में छूट की घोषणा कर दी है. Hyundai की कारों पर अक्टूबर महीने में 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

Car Offers: कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो ये शानदार समय हो सकता है. त्‍योहारी सीजन को देखते हुए ऑटो कंपनियों ने कई शानदार ऑफर्स निकाले हैं. होंडा, रिनॉल्‍ट, Hyundai के मॉडलों में बडे डिस्‍काउंट पेश किए जा रहे हैं. Honda Cars India ने बुधवार को कहा कि उसने इस महीने के अंत तक अपने पूरे मॉडल लाइन-अप पर 53,500 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर पेश किए हैं. नवरात्रि की शुभ अवधि की शुरुआत के साथ, ग्राहक 31 अक्टूबर, 2021 तक सभी अधिकृत कंपनी डीलरशिप से होंडा कार खरीदते समय कई आकर्षक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं. 

ये कहा बयान में

ऑटोमेकर ने एक बयान में कहा, ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर नकद छूट, सहायक उपकरण, लॉयल्टी बोनस और विशेष विनिमय लाभ के रूप में होंगे. 

कंपनी 5वीं पीढ़ी के शहर पर 53,500 रुपये, चौथी पीढ़ी के शहर पर 22,000 रुपये तक, अमेज़ पर 18,000 रुपये तक, डब्ल्यूआर-वी पर 40,100 रुपये तक और जैज़ पर 45,900 रुपये तक के उत्सव की पेशकश कर रही है. 

“होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा “त्योहार हमें जश्न मनाने का एक कारण देते हैं और हमारे जीवन में हमेशा एक विशेष स्थान रखते हैं.

इस त्योहारी सीजन में हम अपने संपूर्ण होंडा उत्पाद लाइन के लिए रोमांचक ऑफ़र और प्रचार प्रदान करने के लिए खुश हैं ताकि कार खरीद को और अधिक फायदेमंद बनाया जा सके और इन दौरान बहुत जरूरी आनंद लाया जा सके. 

 उन्होंने कहा कि कंज्यूमर सेंटिमेंट में सुधार और मौजूदा सेल्स मोमेंटम ने साबित कर दिया है कि मार्केट में कंपनी के प्रोडक्ट्स की अच्छी डिमांड है. 

Hyundai

Hyundai ने त्योहारी महीने में छूट की घोषणा कर दी है. Hyundai की कारों पर अक्टूबर महीने में 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.

कंपनी औरा, ग्रैंड आई10 नियोस, सैंट्रो व आई20 मॉडल पर छूट उपलब्ध कराई जा रही है. कंपनी इस सीजन में बिक्री को बेहतर करने के लिए यह आकर्षक ऑफर्स ग्राहकों के लिए लेकर आई है.

Renault

Renault Kwid कंपनी की एंट्री लेवल हैचबैक होने के साथ-साथ भारत में मौजूद सबसे सस्ती कारों में से एक है। Renault India इस कार पर 40,000 रुपये तक फायदे दे रही है। इसके अलावा 65,000 रुपये तक का स्पेशल लॉयल्टी बेनेफिट भी दिया जा रहा है।

Renault Triber यह कंपनी की 7-सीटर MPV है, जिसके प्री2021 मॉडल पर कंपनी 60,000 रुपये तक के फायदे दे रही है। इसके अलावा इस मॉडल पर 75,000 रुपये तक का लॉयल्टी बेनेफिट, ‘Buy Now, Pay In 2022′ ऑफर और स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।

Published - October 6, 2021, 03:53 IST