कैबिनेट बैठकः ये हो सकते हैं सरकार के बड़े फैसले, बस कुछ ही मिनटों में होगा ऐलान

इस बैठक में कई अहम फैसले होने का अंदाजा है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आज सरकार की ओर से बड़ी राहत मिल सकती है.

cabinet meeting, 7th pay commission, DA, DR, anurag thakur, Cabinet decision,

3 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन फैसलों का ऐलान करेंगे.

3 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर इन फैसलों का ऐलान करेंगे.

कैबिनेट बैठकः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का बड़ा कैबिनेट फेरबदल होने के बाद बुधवार को नई कैबिनेट की पहली बैठक (cabinet meeting) हो रही है. इस बैठक में कई अहम फैसले होने का अंदाजा है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आज सरकार की ओर से बड़ी राहत मिल सकती है. सरकारी कर्मचारियों का लंबे वक्त से जारी इंतजार आज खत्म हो सकता है. सरकार आज पिछले साल जनवरी से अटके हुए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance- DA) और पेंशनरों को मिलने वाले DR (dearness relief) पर लगी रोक हटा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नई कैबिनेट आज DA/DR फ्रीज को हटाने का ऐलान कर सकती है.

कैबिनेट की मीटिंग में करीब 52 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख पेंशनर्स के डियरनस अलाउंस (DA)/डियरनस रिलीफ (DR) पर लगी रोक हट सकती है.

3 बजे कैबिनट की प्रेस बीफ्रिंग में इसका ऐलान हो सकता है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 3 बजे प्रेस ब्रीफिंग में कैबिनेट के फैसलों (cabinet meeting) का ऐलान करेंगे.

माना जा रहा है कि कर्मचारियों को सितंबर की सैलरी और पेंशन से बढ़ा हुआ DA और DR मिलेगा. सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल तीन किस्तें ही बहाल होंगी. जनवरी 2020 की 4 %, जुलाई 2020 की 3% DA और जनवरी 2021 की 4% यानी 11% का इजाफा होगा. जुलाई के DA/DR पर फैसला सिंतबर तक हो सकता है.

अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 17% की दर से DA/DR मिल रहा था जो कि बढ़कर 28% हो जाएगा. कोविड 19 की वजह से पिछले 18 महीने से इसे रोका गया था. फ्रीज हुई किश्तों के एरियर को अभी नहीं दिया जाएगा. सैलरी और पेंशन में बढ़ा हुआ DA / DR जुड़ जाएगा.

Published - July 14, 2021, 02:47 IST