Byju's ने नहीं चुकाया कर्ज, अब क्या होगा?

न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में Byju's ने दर्ज कराई शिकायत

Byju's ने नहीं चुकाया कर्ज, अब क्या होगा?

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

BYJU’S ने 1.2 अरब डॉलर यानी 9,800 करोड़ रुपए के क़र्ज़ की क़रीब चार करोड़ डॉलर की किस्त नहीं चुकाई है. पांच जून तक इस किस्त को चुकाना था. कंपनी ने कर्जदाताओं के साथ विवाद के बाद इस कर्ज पर आगे पेमेंट नहीं करने का फैसला किया है. यह स्थिति तेज़ी से उभर रहे इस स्टार्टअप के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. इसके अलावा कंपनी ने 6 जून को एक बयान में कहा कि उसने क़र्ज़ के संबंध में न्यूयॉर्क सुप्रीम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई है.

कंपनी के मुताबिक अब कानूनी कार्यवाही डेलावेयर और न्यूयॉर्क दोनों जगह चल रही है. कंपनी ने कहा है कि कोर्ट की ओर से विवाद का फैसला होने तक किसी भी ब्याज सहित समेत भुगतान क़र्ज़दाताओं को नहीं किया जाएगा. ऐसे में Byju’s पर डिफॉल्ट होने का ख़तरा बढ़ गया है. अगर कोर्ट Byju’s के विरोध में फ़ैसला सुनाती है और कंपनी इसके बाद भी क़र्ज़ चुकाने में विफल हो जाती है तो वह डिफ़ॉल्ट हो जाएगी. बायजूस का कहना है कि उसके पास कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. इसके अलावा कंपनी ने रेडवुड संस्थाओं को एक नोटिस भी जारी किया है जिसमें उनकी अयोग्यता की मांग की गई है.

बता दें Byju’s को कर्ज देने वाले ग्लास ट्रस्ट कंपनी और निवेशक टिमोथी आर्कोल ने बायजूस अल्फा, टेंजिबल प्ले और बायजूस रविंद्रन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. Byju’s को कर्ज देने वाले 2 बड़े निवेशक चाहते हैं कि बायजू रवींद्रन को कंपनी के निदेशक पद से हटाया जाए और उन्हें कंपनी चलाने की अनुमति दी जाए. Byju’s रविंद्रन की कंपनी बायजूस अल्फा पर कर्ज देने वाले निवेशकों से 500 मिलियन डॉलर की रकम छुपाने का भी आरोप लगा है. हालांकि पिछले महीने एक अमेरिकी अदालत में कंपनी के वकील ने लोन के रूप में जुटाए गए फंड को छिपाने के आरोपों से इनकार कर दिया था.

Published - June 6, 2023, 05:48 IST