एक बार फ‍िर बड़ी छंटनी करेगी BYJU'S

Byjus layoff: कंपनी कैश की कमी से जूझ रही है.

एक बार फ‍िर बड़ी छंटनी करेगी BYJU'S

Byjus Lay off latest update: एडुटेक कंपनी बायजू (Byju’s) एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. करीब एक हफ्ता पहले बायजू का इंडिया बिजनेस संभालने वाले अर्जुन मोहन ने कंपनी की स्थिति को सुधारने के लिए रिस्ट्रक्चरिंग कर रहे हैं. रिस्ट्रक्चरिंग के तहत कंपनी करीब 4500 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की छंटनी में सीनियर कर्मचारियों पर ज्यादा गाज गिर सकती है. लेऑफ से कंपनी की लागत भी कम होगी साथ ही कैश फ्लो में भी इजाफा होगा.

एडटेक प्रतिद्वंद्वी अपग्रेड के भारतीय कारोबार का नेतृत्व करने के बाद बायजू में अपने दूसरे कार्यकाल में मोहन ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया है कि वह इस सप्ताह के अंत में या अगले सप्ताह की शुरुआत में होने वाले बदलावों के हिस्से के रूप में कई व्यावसायिक कार्यक्षेत्रों का विलय करेंगे.

एडटेक कंपनी अपग्रेड का नेतृत्व करने के बाद बायजू में अपने दूसरे कार्यकाल में मोहन ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को बताया है कि वह इस हफ्ते के अंत में या अगले हफ्ते की शुरुआत में होने वाले बदलावों के हिस्से के रूप में कई बिजनेस वर्टिकल को मर्ज करेंगे. ईटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक छंटनी में बायजू की पेरेंट कंपन थिंक एंड लर्न में काम कर रहे स्थायी और संविदात्मक दोनों कर्मचारियों को कवर करेगी. छंटनी का असर किसी दूसरी कंपनियों पर देखने को नहीं मिलेगा. वहीं दूसरी ओर फर्म में बड़ी संख्या में सीनियर पोस्ट को निरर्थक या फिर खत्म कर दिया जाएगा.

कंपनी का क्या है कहना
कंपनी कैश की कमी से जूझ रही है. अपनी लागत को पूरा करने के लिए कंपनी अलग-अलग कदम उठा रही है. कंपनी ने ऑफिस स्पेस भी छोड़ दिया है. इसके अलावा बायजू अपनी सब्सिडरी कंपनियों के बिक्री की संभावना भी तलाश कर रही है. बायजूस बाहरी फंडिग भी जुटाने का प्रयास कर रही है. ईटी को दिए जवाब में कंपनी ने बताया है कि वो कैश फ्लो मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के लिए बिजनेस को रिस्ट्रक्चर कर रहे हैं जो अंतिम चरण में चल रहा है. कंपनी के ऊपर अभी करीब 9600 करोड़ रुपए का लोन चुकाने का दबाव है.

Published - September 27, 2023, 12:59 IST