Byju’s के रवींद्रन अब इन दो दिग्‍गजों से भी ज्‍यादा अमीर, इतनी हो गई संपत्ति

Byju’s: कंपनी के संस्थापक ने अमीरी के मामले में राकेश झुनझुनवाला एंड फैमिली और आनंद महिंद्रा एंड फैमिली को पीछे छोड़ दिया है.

Byju’s के रवींद्रन अब इन दो दिग्‍गजों से भी ज्‍यादा अमीर, इतनी हो गई संपत्ति

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, बायजू रवींद्रन और परिवार की संपत्ति 24,300 करोड़ रुपये हैं. यह उन्हें 67वां सबसे अमीर भारतीय बनाता है.

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, बायजू रवींद्रन और परिवार की संपत्ति 24,300 करोड़ रुपये हैं. यह उन्हें 67वां सबसे अमीर भारतीय बनाता है.

एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) एक ड्रीम रन पर है. कंपनी ने कोरोना महामारी के दौरान अपने कारोबार को तेजी से बढ़ते देखा. अपने कई प्रतिस्पर्धियों (competitors) का अधिग्रहण किया और देश में सबसे मूल्यवान स्टार्टअप (valuable startup) बन गया. इसके साथ ही कंपनी के संस्थापक बायजू रवींद्रन एंड फैमिली (Byju Ravindran and family) ने अमीरी के मामले में राकेश झुनझुनवाला एंड फैमिली और आनंद महिंद्रा एंड फैमिली को पीछे छोड़ दिया है.

बायजू रवींद्रन की संपत्ति 24,300 करोड़ रुपये

IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अनुसार, बायजू रवींद्रन और परिवार की संपत्ति 24,300 करोड़ रुपये हैं. यह उन्हें 67वां सबसे अमीर भारतीय बनाता है.

इस साल उनकी संपत्ति में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 2017 के बाद से, रवींद्रन ने 504 रैंक की छलांग लगाई है. यह इस लिस्ट में सबसे बड़ी छलांग है.

सूची के अनुसार, जोहो की राधा वेम्बू की संपत्ति 23,100 करोड़ रुपये, राकेश झुनझुनवाला और परिवार की 22,300 करोड़ रुपये, आनंद महिंद्रा एंड फैमिली की 22,000 करोड़ रुपये और नंदन नीलेकणी एंड फैमिली की संपत्ति 20,900 करोड़ रुपये है.

बायजूस का वैल्यूएशन 16.5 बिलियन डॉलर

एडटेक कंपनी बायजूस का वैल्यूएशन 16.5 बिलियन डॉलर है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह कई निवेशकों के साथ करीब 21 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर 1-1.5 बिलियन डॉलर जुटाने के लिए बातचीत कर रहा है.

कुछ बैंकर 50 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्टेड वैल्यूएशन के साथ आईपीओ के लिए कंपनी से बातचीत की कोशिश में हैं. अगर कंपनी इस तरह के मूल्यांकन को हासिल करती है, तो बायजू रवींद्रन परिवार की संपत्ति में भारी वृद्धि होगी.

अधिग्रहण पर 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए

बायजूस ने पिछले एक साल में कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है. अप्रैल 2021 में इसने 7,300 करोड़ रुपये की कैश और स्टॉक डील में आकाश एजुकेशनल सर्विसेज का अधिग्रहण किया था.

इसके अलावा, इसने 4,500 करोड़ रुपये में सिंगापुर स्थित ग्रेट लर्निंग और 3,700 करोड़ रुपये में कैलिफोर्निया स्थित किड्स डिजिटल रीडिंग प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया.

इसने भारतीय शिक्षा प्रणाली में अपनी उपस्थिति को मजबूत करते हुए कई छोटे स्टार्टअप्स का भी अधिग्रहण किया है. एक अनुमान के मुताबिक बायजूस ने इस साल अधिग्रहण पर 15,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए.

Published - October 1, 2021, 04:04 IST