बिना कागजी झंझट के बस 500 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर, यूं खरीद सकते हैं इसे

लोगों के एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट होने, युवा प्रोफेशनल्स और कमजोर आमदनी वाले लोगों के लिए IOC का छोटू सिलेंडर मददगार साबित हो रहा है.

Cylinder, LPG Cylinder, IOC, covid-19, affordable cylinder

IOC

IOC

कोविड की दूसरी लहर के बीच बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हो रहे हैं. तमाम लोगों को खुद को घर पर ही आइसोलेट करना पड़ा है. इसके साथ ही कई लोग एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं और उनके पास नई जगह के एड्रेस प्रूफ नहीं होते हैं. इसके अलावा, युवा प्रोफेशनल्स और सिंगल्स को भी बड़े सिलेंडर की आमतौर पर जरूरत नहीं होती है. ऐसे में आम लोगों की तकलीफों को समझते हुए इंडियन ऑयल ने एक बड़ी सहूलियत ग्राहकों को दी है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 5 किलो का “छोटू” सिलेंडर पिछले साल दिसंबर में उतारा है. इससे लोगों को काफी मदद मिल रही है. साथ ही इसका बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है.

14.2 किलो के सिलेंडर का दाम फिलहाल 835 रुपये है, ऐसे में इंडियन ऑयल ने इस छोटू सिलेंडर का दाम 500 रुपये रखा है. इस सिलेंडर में 5 किलो गैस आती है. हालांकि, यह पारंपरिक सिलेंडर के मुकाबले थोड़ा महंगा है.

कोई बुकिंग नहीं

इस सिलेंडर की खास बात ये है कि आपको इसके लिए पारपंरिक तरीके से बुकिंग कराने की जरूरत नहीं पड़ती है और एक-दो दिन का इंतजार नहीं करना पड़ता है. इसके लिए आपको बस एलपीजी डीलर के पास जाना होगा और वहां से छोटू सिलेंडर खरीदना होगा.

इसके लिए आपको अपना पहचान पत्र लेकर जाना पड़ता है. आपको कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट या एड्रेस प्रूफ नहीं देना पड़ता है.

जब सिलेंडर खाली हो जाए तो आप देशभर में किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से रीफिल हासिल कर सकते हैं. एक IOC अधिकारी ने बताया, “छोटू को खासतौर पर प्रवासी मजदूरों जैसे खास सेगमेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया है. इसके  लिए आपको अपने एड्रेस प्रूफ की जरूरत नहीं होगी. इसका फायदा युवा प्रोफेशनल और एलपीजी की कम खपत वाले कोरोना प्रभावित परिवारों को होगा. यह तीन महीने के भीतर ही हिट हो गया है.”

कहां से खरीदें

छोटू देश के तकरीबन हर जिले में उपलब्ध है. आप अपने इलाके के इंडेन डिस्ट्रीब्यूटर, इंडियन ऑयल आउटलेट्स के पॉइंट ऑफ सेल, किराना स्टोर्स और यहां तक कि सुपरमार्केट्स के यहां से इसे खरीद सकते हैं.

अगर आपने पॉइंट ऑफ सेल से सिलेंडर खरीदा है तो कस्टमर्स के पास इन्हें 500 रुपये प्रति सिलेंडर पर वापस देने का भी विकल्प होगा.

कस्टमर्स पॉइंट ऑफ सेल के जरिए इन सिलेंडरों को घर पर भी डिलीवर करा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए इन्हें प्रति रीफिल 25 रुपये डिलीवरी चार्ज देना होगा.

कम कमाई वालों के लिए फायदेमंद

IOC के एक अधिकारी ने बताया कि ये 5 किलो का सिलेंडर कम आमदनी वाले तबकों में ज्यादा पॉपुलर है. साथ ही युवा प्रोफेशनल और सिंगल्स के बीच भी इसकी लोकप्रियता है क्योंकि इन लोगों को पारंपरिक 14.2 किलो के सिलेंडर की जरूरत नहीं होती है.

दिसंबर 2020 में लॉन्चिंग के बाद मार्च तकतक IOC ने ऐसे करीब 92 लाख सिलेंडर बेच दिए थे.

Published - April 27, 2021, 04:13 IST