अब बर्गर किंग ने भी बंद किया टमाटर का इस्तेमाल

कई भारतीय आउटलेट्स पर टमाटर का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला

अब बर्गर किंग ने भी बंद किया टमाटर का इस्तेमाल

महंगाई अब बर्गर का स्वाद बिगाड़ रही है. मैक्डॉनल्ड और सबवे के बाद बर्गर किंग भी कई भारतीय आउटलेट्स पर अपने उत्पादों में टमाटर का इस्तेमाल नहीं करने का फैसला किया है. बर्गर किंग के रैप और बर्गर अब बिना टमाटर के तैयार होंगे. टमाटर की महंगी कीमतों की वजह से मैक्डॉनल्ड ओर सबवे अपने बर्गर और सैंडविच में टमाटर का इस्तेमाल पहले ही बंद कर चुके हैं. एक ग्राहक ने बर्गर किंग इंडिया के की वेबसाइट पर जाकर पूछा था कि उनके बर्गर में टमाटर क्यों नहीं है. इस पर बर्गर किंग के सपोर्ट पेज की ओर से जवाब दिया गया कि उनके प्रोडक्ट्स में जल्द ही टमाटर का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा.

कितना महंगा हुआ टमाटर?
जुलाई में टमाटर की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. जून में 33 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा टमाटर जुलाई में 233 फीसद की बड़ी बढ़ोतरी के साथ 110 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया था. इतना ही नहीं देश के कई क्षेत्रों में टमाटर का भाव 300 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया था. टमाटर की वजह से देश में शाकाहारी थाली की कीमत जून की तुलना में जुलाई में 34 फीसद बढ़ गई है. अगस्त में दिल्ली की मंडियों में टमाटर 170 से 200 रुपए किलो प्रति भाव के बीच बिकते हुए देखा गया. जनवरी से तुलना करें तो टमाटर की कीमतों में 700 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

बढ़ गई सब्जियों की महंगाई
जुलाई के दौरान रिटेल महंगाई दर 7.44 फीसद दर्ज की गई है जो 15 महीने का ऊपरी स्तर है. महंगाई में यह बढ़ोतरी सब्जियों की वजह से हुई है, खासकर टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों ने महंगाई को 15 महीने के ऊपरी स्तर तक पहुंचाने में सीढ़ी का काम किया है. जुलाई के दौरान सब्जियों की महंगाई 37.34 फीसद दर्ज की गई है. जुलाई में शहरों के मुकाबले गावों में ज्यादा महंगाई देखने को मिली है, शहरों में रिटेल महंगाई 7.2 फीसद दर्ज की गई है जबकि गावों में यह दर 7.63 फीसद रही है

Published - August 16, 2023, 07:28 IST