1000 करोड़ में बसेगा 'नया नोएडा', जल्द खरीदी जाएंगी जमीनें

नए नोएडा में बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रीज़ लगाई जाएंगी और मुख्य रूप से इसे लॉजिस्टिक्स हब के तौर पर विकसित किया जाएगा.

  • Updated Date - April 24, 2023, 12:22 IST
1000 करोड़ में बसेगा 'नया नोएडा', जल्द खरीदी जाएंगी जमीनें

फोटो साभार: Noida Authority

फोटो साभार: Noida Authority

नोएडा के बाद अब जल्द एक और न्यू नोएडा बसने जा रहा है और इसके लिए जल्द भूमि अधिग्रहण भी शुरू होने वाला है. नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की रविवार को हुई बैठक में भूमि अधिग्रहण (Land Acquisition) के लिए 1000 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए गए हैं. नए नोएडा में कुल मिलाकर 87 गांव शामिल होंगे. इसमें गौतमबुद्ध नगर की दादरी तहसील के 20 गांव और बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद तहसील के 67 गांव होंगे. इस शहर बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रीज़ लगाई जाएंगी और मुख्य रूप से लॉजिस्टिक्स हब के तौर पर विकसित होगा.

करीब एक साल पहले इस नए शहर को उत्तर प्रदेश सरकार और राज्यपाल ने मंजूरी दी थी. इस संबंध में डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट और मास्टर प्लान बनाए जा चुके हैं. इस साल नए नोएडा के लिए जमीन खरीदने के काम में भी तेज़ी आने की पूरी उम्मीद है. हालांकि ये काम बीते वित्त वर्ष के दौरान ही तेज़ी से किया जाना था और इस दौरान जमीन खरीद की रफ्तार सुस्त रहने पर प्राधिकरण के चेयरमैन मनोज कुमार सिंह ने बैठक के दौरान नाराजगी भी जाहिर की है. उन्होंने इस वित्त वर्ष के दौरान न्यू नोएडा और नोएडा में तेजी से जमीन खरीदने का आदेश दिया है. न्यू नोएडा के लिए शुरुआती दौर में ग्रेटर नोएडा शहर के पास वाले गांवों में ज़मीन की ख़रीद की जाएगी. सबसे पहले दादरी तहसील के गांवों में ज़मीन खरीद होगी. फिर सिकंदराबाद तहसील के गांवों में ज़मीन का अधिग्रहण होगा. जल्दी ही नोएडा प्राधिकरण यहां भूमि अधिग्रहण की दरें भी तय करेगा.

बता दें नोएडा शहर का विकास लगभग आख़िरी चरण में पहुंच चुका है. नोएडा अथॉरिटी के पास तेजी से लैंडबैंक खर्च हो रहा है. अब केवल नोएडा साउथ और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे जमीन बची है. इन दोनों इलाकों में नए सेक्टर विकसित किए जाएंगे. यहां किसानों से सीधे ज़मीन खरीदने के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट अलग से पास किया गया है. इस हिसाब से कुल मिलाकर नोएडा अथॉरिटी ने इस बजट में भूमि अधिग्रहण के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

Published - April 24, 2023, 12:14 IST