अब एटीएम से कैश निकालना और भी आसान हो गया है. दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने UPI-ATM की सुविधा शुरू की है. इसके तहत देश भर में करीब 6,000 से ज्यादा ATM में ये सर्विस उपलब्ध होगी. इन ATM से ग्राहक बिना डेबिट कार्ड के कैश निकाल सकेंगे, कैश निकालने के लिए मोबाइल फोन के जरिए UPI से QR कोड स्कैन करना होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा इस सुविधा को शुरू करने वाला देश का पहला सरकारी बैंक बन गया है.
BoB ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ मिलकर ये सर्विस शुरू की है. यूपीआई एटीएम एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें आपको कैश निकाले के लिए डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ती. इसमें आपको कार्डलेस कैश निकासी की सुविधा मिलेगी. यह एक व्हाइट लेबल एटीएम है. इसका संचालन गैर-बैंकिंग संस्थाओं की ओर से किया जाता है.
बैंक के अनुसार इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) टेक्नोलॉजी के जरिए यूपीआई एटीएम काम करता है. इसमें क्यूआर के आधार पर कैश निकाल सकते हैं. ग्राहक यूपीआई से जुड़े विभिन्न खातों से नकदी निकाल सकते हैं. इसके लिए एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं होगी.
कैसे काम करेगा ये विकल्प?
– सबसे पहले एटीएम पर “UPI नकद निकासी” विकल्प को चुनें
– अब जितनी रकम आपको निकालनी है उस राशि को चुनें
– आपको एटीएम की स्क्रीन पर एक बार इस्तेमाल होने वाला क्यूआर (QR) कोड दिखेगा
– अपने फोन पर किसी भी यूपीआई ऐप से स्क्रीन पर क्यूआर कोड को स्कैन करें
– अपना यूपीआई पिन डालें, ऐसा करते ही एटीएम से कैश निकल आएगा