इस ट्रेन में सैलिब्रेट होगा यात्रियों का बर्थडे, मिलेंगे गिफ्ट

Tejas Express: त्योहारों पर आईआरसीटीसी यात्रियों का सफर यादगार बनाने के लिए गिफ्ट भी देता है. ऐसा देश की किसी और ट्रेन में नहीं होता है.

Tejas, Tejas Sleeper Coaches, Tejas New Service, Indian Railways New Service, Indian Railways

इसमें यात्रियों को भी काफी मजा आता है. लोग इसकी फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करते हैं.

इसमें यात्रियों को भी काफी मजा आता है. लोग इसकी फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करते हैं.

तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) यात्रियों को कई तरह की नई सेवाएं उपलब्ध करा रहा है. तेजस में यात्रा के दौरान यदि किसी यात्री का जन्मदिन होता है, तो आईआरसीटीसी की ओर से ट्रेन में ही केक काटा जाता है. साथ ही त्योहारों पर आईआरसीटीसी यात्रियों का सफर यादगार बनाने के लिए गिफ्ट भी देता है. ऐसा देश की किसी और ट्रेन में नहीं होता है. तेजस (Tejas Express) में सफर करने वाले जिन यात्रियों का बर्थडे होता है उन्‍हें खास बनाया जाता है. इसमें यात्रियों को भी काफी मजा आता है. लोग इसकी फोटो खींचकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी करते हैं. यात्रियों के लिए ये एक तरह का खास अनुभव होता है. जिसे वे हमेशा याद रख सकते हैं.

7 अगस्‍त से शुरू हुई है तेजस एक्‍सप्रेस

दरअसल, लखनऊ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चार महीने के बाद गत 7 अगस्त से तेजस एक्सप्रेस का दोबारा संचालन शुरू हुआ है. आईआरसीटीसी ने अब रक्षाबंधन के त्योहार पर महिला यात्रियों को आकर्षित करने के लिए किराए में पांच प्रतिशत की विशेष छूट की पेशकश की है. यह छूट महिला यात्रियों को तेजस एक्सप्रेस के चेयरकार और एग्जीक्यूटिव दोनों ही क्लास में सफर के लिए मिलेगा. कैशबैक टिकट बनने के बाद उसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड में स्वत: चला जाएगा जिससे टिकट के किराए का भुगतान किया जाएगा.

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में महिला यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी ने यह खास पेशकश की है. यह कैशबैक ऑफर 15 से 24 अगस्त तक के लिए है.

24 अगस्‍त तक यात्रा करने पर मिल रही खास छूट

आईआरसीटीसी (IRCTC) महिलाओं के ट्रेन सफर को खास बनाने के लिए विशेष ऑफर लेकर आया है. लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस में महिलाओं को सफर करने पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट (कैशबैक) देगा. गणतंत्र दिवस और रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विशेष ऑफर दिया गया है. आईआरसीटीसी के मुताबिक, महिला यात्रियों को 15 अगस्त से 24 अगस्त तक तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने पर पांच प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी. यह छूट महिला यात्रियों के उसी खाते में आएगा, जिससे टिकट बनाया जाएगा.

(PBNS इनपुट के साथ)

Published - August 12, 2021, 10:33 IST