देश में टीकाकरण की रफ्तार पिछले कुछ महीनों से काफी बढ़ गई है. भारत शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड बना रहा है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि देश में शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे तक ही एक करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगा दी गईं. मांडविया ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आंकड़ा पार कर लिया है.’
PM @NarendraModi जी के जन्मदिवस पर देश ने 1:30 बजे तक अब तक सबसे तेज 1 करोड़ वैक्सीन लगाने का आँकड़ा पार कर लिया है, और हम निरंतर आगे बढ़ रहे है।
मुझे विश्वास है की आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना कर प्रधानमंत्री जी को उपहार स्वरूप देंगे। #VaccineSeva #HappyBdayModiji pic.twitter.com/qw6jMrxFyu
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 17, 2021
मांडविया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे विश्वास है कि आज हम सभी टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना कर प्रधानमंत्री मोदी को उपहार के रूप में देंगे.’
उन्होंने आगे कहा कि हम निरंतर तेजी से वैक्सीन लगाने का कार्य जारी रखे हुए हैं. गौरतलब है कि आज 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर भाजपा ने देश में अधिकाधिक वैक्सीन लगाने का संकल्प लिया है. सूत्रों के अनुसार, आज डेढ़ से दो करोड़ वैक्सीन लगाने की योजना है. टीकाकरण कार्यक्रम को रफ्तार मिलने से देश में अब तक 78 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.
देश में पहली बार 27 अगस्त को एक दिन में एक करोड़ से अधिक डोज लगाई गई थीं. बीती 31 अगस्त को देश में 1.30 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई थीं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि पार्टी प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर टीकाकरण के नए रिकॉर्ड बनाना चाहती है.