Bike: अपनी बाइक बेचने की सोच रहे हैं, तो आपको यहां कुछ टिप्स बताए जा रहे हैं, जिनसे आपको अपनी बाइक (Bike) को अच्छी कीमत पर बेचने और अच्छी डील हासिल करने में काफी मदद मिलेगी.
अपनी बाइक को बेचने से पहले आपको सबसे पहले जो काम करना चाहिए, वह है इसकी सर्विसिंग.
एक बाइक या स्कूटर सर्विसिंग आपको किसी भी मैकेनिकल समस्या की पहचान कराएगा, जो पहले से मौजूद हो या निकट भविष्य में हो सकती है. जब किसी वाहन की ठीक से सर्विस की जाती है और सही तरह से काम करती है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है.
जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, आपकी बाइक का पेंट फीका हो जाएगा. खरोंच और डेंट आपकी बाइक को डैमेज कर देते हैं. उन सभी पेंट क्षेत्रों को चमकाने से बाइक के लुक में रूप में वृद्धि होगी.
एक बाइक जो अच्छी दिखती है और अच्छी तरह से निर्मित होती है, वह हमेशा खरोंच और डेंट वाली बाइक की तुलना में अधिक कीमत पर बिकती है.
यदि आपके पास अपनी मोटरसाइकिल का सर्विसिंग रिकॉर्ड है, तो यह ग्राहकों के विश्वास को बढ़ाता है क्योंकि यह दर्शाता है कि मोटरसाइकिल की समय पर सर्विसिंग की गई है, जिससे ये पता चलता है कि इंजन सच में सही से काम कर रहा है.
इसकी वजह से आपको अपनी पुरानी मोटरसाइकिल की अच्छी कीमत भी मिल सकेगी.
ऑटो एक्सपर्ट टूटू धवन के मुताबिक, “दोपहिया वाहन का सही मूल्य आंकने के लिए, उसकी उम्र, मॉडल, डिस्टेंस ट्रैवल्ड, फिज़िकल और मैकेनिकल, सर्विस और बीमा हिस्ट्री, ओनरशिप और दस्तावेज़ की आवश्यकता है. ”
व्यक्तिगत खरीदार या एजेंसी के साथ डील को सुरक्षित करने के लिए, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आपके पास सभी दस्तावेज हैं.
किसी भी वाहन की सवारी करते समय, आपको registration certificate (RC) और बीमा पॉलिसी हमेशा साथ रखनी चाहिए.
इन दो डाक्यूमेंट्स के साथ आपको रोड टैक्स सर्टिफिकेट, फॉर्म 28 – आवेदन और ग्रांट अनापत्ति प्रमाण पत्र, फॉर्म 29 – वाहन के ट्रांसफर ऑफ़ ओनरशिप का नोटिस और फॉर्म 30 – ट्रांसफर ऑफ़ ओनरशिप की जानकारी देने के लिए ऐप्लिकेशन भी तैयार रखना चाहिए.
थर्ड पार्टी टू-व्हीलर इंश्योरेंस प्लान को अपडेट करना जरूरी है. नियमानुसार, बिना बीमा वाले वाहन को सड़क पर कानूनी रूप से नहीं चलाया जा सकता है.
PolicyX.com के CEO और Founder नवल गोयल के मुताबिक “यदि आपने 5 साल की comprehensive बीमा पॉलिसी का विकल्प चुना है, तो आप बाइक को बिक्री पर रखने से पहले अधिक बोली लगा सकते हैं.
क्योंकि आपके वाहन का बाजार की तुलना में उच्च Insured Declared Value (IDV) होगा और साथ ही चौतरफा कवरेज प्रदान करेगा
अपने दोपहिया वाहन को स्वयं बेचना हमेशा बेहतर होता है. यदि आप एजेंटों के माध्यम से बेचते हैं, तो हमेशा जोखिम होता है कि वे आपके वाहन के लिए कम भुगतान करेंगे क्योंकि एजेंट उनका हिस्सा लेते हैं.
वेब पोर्टल या सोशल मीडिया साइटों के माध्यम से सीधे बिक्री करने से आपको बेहतर कीमत मिलेगी और आपको कुछ कमीशन की बचत होगी.