NPS में बड़ा बदलाव, पेंशन के मिलेंगे ज्यादा विकल्प

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) बढ़िया विकल्प साबित हो रहा है.

NPS में बड़ा बदलाव, पेंशन के मिलेंगे ज्यादा विकल्प

NPS के फंड का प्रबंधन 10 म्यूचुअल फंड कंपनियां (AMC) कर रही हैं. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

NPS के फंड का प्रबंधन 10 म्यूचुअल फंड कंपनियां (AMC) कर रही हैं. (Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) बढ़िया विकल्प साबित हो रहा है. इस योजना के प्रति लोगों को आकर्षित के लिए इसमें समय-समय पर बदलाव किए जा रहे हैं. नए बदलाव के तहत रिटायरमेंट की आयु के बाद खाताधारक को एक से ज्यादा एन्युटी खरीदने का विकल्प मिलेगा. इससे खाताधारक एक से ज्यादा कंपनियों से पेंशन प्राप्त कर सकता है. इस बारे में पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए (PFRD) ने सर्कुलर जारी कर दिया है.

किसे मिलेगा लाभ?

हालांकि यह सुविधा उन्हीं लोगों की मिलेगी जिनकी एन्युटी का कॉपर्स 10 रुपए या इससे ज्यादा है. इस स्थिति में ग्राहक 5-5 लाख रुपए की एक से ज्यादा एन्युटी खरीद सकते हैं. पीएफआरडी ने सर्कुलर में कहा है कि यह सुविधा उन्हीं खाताधारकों को दी जाएगी, रिटायरमेंट के समय जिनके एन्युटी के फंड की वैल्यु 10 लाख रुपए से ज्यादा होगी. प्रत्येक एन्युटी खरीदने के लिए पांच-पांच लाख रुपए का इस्तेमाल किया जा सकता है. नियमों के तहत रिटायरमेंट के बाद एनपीएस खाते में जमा रकम में से 60 फीसद खाताधारक अपनी जरूरत के लिए निकाल सकता है. यह राशि टैक्स फ्री होती है जबकि 40 फीसद रकम के जरिए वह किसी जीवन बीमा के जरिए एन्युटी खरीदता है. इस निवेश से वह पेंशन प्राप्त करता है.

निवेश पर शानदार रिटर्न

एनपीएस के फंड का प्रबंधन 10 म्यूचुअल फंड कंपनियां (AMC) कर रही हैं. इस योजना में टैक्स सेविंग के साथ शानदार रिटर्न मिल रहा है. एएमसी एनपीएस की राशि को इक्विटी, सरकारी बॉन्ड और कॉरपोरेट डेट प्लान में निवेश करती हैं. खाताधारक अपने जोखिम के अनुसार निवेश का विकल्प चुन सकता है. पांच साल की अवधि में इक्विटी प्लान में एनपीएस का रिटर्न सालाना 11.84 फीसद तक रहा है. कई फंड हाउस का रिटर्न निफ्टी इंडेक्स 50 बेंचमार्क से बेहतर रहा है. तीन साल की अवधि में एनपीएस ने सालाना 25 से 27 फीसद तक का रिटर्न दिया है. अगर एक साल के रिटर्न की बात करें तो यह 17 से 19 फीसद के बीच रहा है. सरकारी डेट फंड में सभी म्यूचुअल फंड कंपनियों का एक साल का रिटर्न नौ से 10 फीसद के बीच रहा है. इसमें यूटीआई रिटायरमेंट सॉल्युशंस का रिटर्न 10.33 फीसद रहा है जो सभी 10 कंपनियों में सबसे ऊंचा है. ऐसे में अगर आप रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसमें एनपीएस को जरूर शामिल करें.

Published - May 15, 2023, 01:26 IST