बाइडेन ने की भारत सरकार के कोविड वैक्सीन का निर्यात फिर शुरू करने के फैसले की सराहना

श्रृंगला ने कहा कि मोदी और बाइडेन की बैठक गर्मजोशी और सद्भाव पूर्ण माहौल में हुई और यह समयानुकूल तथा सकारात्मक रही.

  • air india
  • Updated Date - September 25, 2021, 02:34 IST
Covid-19 vaccine, Covid vaccine, Indian government, exports of Covid vaccine, Biden modi meet

श्रृंगला ने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका में भारतीय पेशेवरों के जाने का मुद्दा उठाया. PC: Pixabay

श्रृंगला ने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका में भारतीय पेशेवरों के जाने का मुद्दा उठाया. PC: Pixabay

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने अक्तूबर से कोविड रोधी वैक्सीन का निर्यात फिर शुरू करने के भारत सरकार के फैसले की सराहना की है. बाइडेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पहली व्यक्तिगत बैठक के दौरान यह बात कही.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि क्वाड के अनुरोध पर भारत बायलोजिकल-ई कंपनी द्वारा भारत में निर्मित जॉनसन एण्ड जॉनसन की जानसेन वैक्सीन की 80 लाख डोज उपलब्ध कराएगा. उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन अक्तूबर के अंत तक तैयार हो जाएगी और वैक्सीन निर्यात शुरू करने के भारत के फैसले के अनुकूल होगी.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमरीका की यात्रा के दूसरे दिन के कार्यक्रमों के बारे में संवाददाताओँ को जानकारी देते हुए श्रृंगला ने कहा कि वैक्सीन सहित कई मुद्दों पर व्यापक बातचीत हुई.

श्रृंगला ने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमरीका में भारतीय पेशेवरों के जाने का मुद्दा उठाया और एच-1बी वीजा का भी उल्लेख किया. विदेश सचिव ने कहा कि बायडन ने प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर विचार करने का भरोसा दिया.

व्यापार और आर्थिक संबंधों के बारे में व्यापक विचार-विमर्श हुआ. प्रधानमंत्री ने भारत में कोविड की दूसरी लहर के संकट के दौरान अमरीका की भारत के साथ एकजुटता दिखाने की प्रशंसा की. राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत की एक ऐसे देश के रूप में सराहना की जिसने विश्व के देशों को ऐसे समय में मदद पहुंचाई, जब वह स्वयं ही संकट से गुजर रहा था.

श्रृंगला ने कहा कि मोदी और बाइडेन की बैठक गर्मजोशी और सद्भाव पूर्ण माहौल में हुई और यह समयानुकूल तथा सकारात्मक रही. दोनों नेताओं ने स्वीकार किया कि दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों और हितों की साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है.

विदेश सचिव ने कहा कि हालांकि दोनों नेताओं के बीच व्यापक बातचीत हुई लेकिन कोविड संकट से निपटने को अधिक महत्व दिया गया. दोनों नेताओं ने अपने अनुभवों को आपस में साझा किया.

Published - September 25, 2021, 02:33 IST