Indian Railway: अगर आप ट्रेन से कहीं सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. रेलवे जल्द ही यात्रियों की सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अब दो और स्पेशल ट्रेनों के शुरू किए जाने की जानकारी दी है. इसमें से एक जोड़ी ट्रेन बरौनी से गोंदिया और दूसरी अहमदाबाद से जम्मू तवी के लिए चलाई जा रही है. बरौनी से चलकर गोंदिया तक जाने वाली स्पेशल ट्रेन 27 जून से चलने लगी है. यह ट्रेन प्रतिदिन चलेगी. जबकि, अहमदाबाद से जम्मू तवी तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से प्रतिदिन चलेगी.
बरौनी-गोंदिया-बरौनी स्पेशल ट्रेन का नंबर 05231/05232 है. रेलवे ने जानकारी दी है कि इस ट्रेन में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं और यात्रा करने वालों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है. यह ट्रेन बरौनी रेलवे स्टेशन से हर रोज सुबह 10.05 बजे से चलेगी.
बरौनी से चलने वाली 05231 स्पेशल ट्रेन पहले दिन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सुरेमनपुर, बलिया, गाजीपुर सिटी, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर विंध्याचल रुकते हुए चलेगा. दूसरे दिन प्रयागराज छिवकी, शंरकगढ़, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, बुढ़ार, अनूपपुर, पेंड्रारोड, उसलापुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगांव, डोंगरगढ़, आमगांव रुकते हुए शाम 17:40 बजे गोंदिया पहुंचेगी. वापसी में भी इस ट्रेन का रूट यही होगा.
06 जुलाई से फिर अहमदाबाद-जम्मूतवी का ट्रेन नंबर 09221 और यह ट्रेन अहमदाबाद से हर रोज सुबह 11:10 बजे रवाना होकर अगले दिन 18:40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन का नंबर 09222 होगा जोकि जम्मू तवी से सुबह 07:50 बजे रवाना होगी.
इस ट्रेन का रूट साबरमती, मेहसाना, ऊंझा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड, पाली मारवाड, जोधपुर, पीपड रोड, मेडता रोड, नागौर, नोखा, बीकानेर, लालगढ़, लूणकरनसर, सूरतगढ़, पीलीबंगा, हनुमानगढ़, सांगरिया, मण्डी डबवाली, बठिंडा, गंगसर जीतू, कोट कपूरा, फरीदकोट, फिरोजपुर, मल्लान्वाला खास, मखू, लुईयान खास, सुल्तानपुर लोदी, रेल कोच फैक्टर, कपूरथला, जालन्धर कैंट, भोजपुर सिर्वल, टांडा उर्मर, दसूया, मुकेरिन, पठानकोट कैंट, पठानकोट जंक्शन, कठुआ, हीरा नगर, गंगवाल व विजयपुर जम्ममू के रास्ते जम्मू तवी पहुंचेगी. वापसी में भी इस ट्रेन का रूट यही होगा.