ट्रेन में टिकट बुक कराने से पहले इस बात का रखें ध्‍यान, रेलवे ने कर दिया है बड़ा बदलाव

रेलवे ने देशभर के कई रूट्स पर विस्टाडोम कोट ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है जिसकी वजह से कुछ बदलाव किया गया है.

What is biodegradable spittoon pouch, how railways will save crores of rupees, know details

बायोडिग्रेडेबल पीकदान पाउच से रेलवे बचाएगा 1200 करोड़ रुपये.

बायोडिग्रेडेबल पीकदान पाउच से रेलवे बचाएगा 1200 करोड़ रुपये.

Indian Railways: अगर आप ट्रेन से कहीं ट्रैवल करने का प्‍लॉन बना रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है. रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. ऐसे में आपको टिकट बुक कराने से पहले इस बात का ध्‍यान रखना होगा. ऐसा नहीं करने पर आपको सीट नहीं मिलेगी. दरअसल रेलवे ने ट्रेनों में नई तरह के कोच लगाए हैं. रेलवे ने देशभर के कई रूट्स पर विस्टाडोम कोट ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है जिसकी वजह से कुछ बदलाव किया गया है. इस बदलाव की वजह से ट्रेन में टिकट बुक करते समय आपको अपनी पसंद की सीट आसानी से मिल सकेगी.

नए कोच में यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

आपको बता दें विस्टाडोम कोच काफी खास है. इसमें यात्रियों को सफर करने में काफी मजा आएगा. इस कोच में अंदर बैठकर ही बाहर के नजारे का भी आनंद ले सकते हैं. इस कोच की छत को शीशे से बनाया गया है. फिलहाल ये विस्‍टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगावं तक चलती है.

नए कोच में AC-3 टियर के इकोनॉमी क्लास को भी शामिल किया गया है. रेलवे ने बताया कि इस तरह के कोच में करीब 83 बर्थ मिलेंगी. फिलहाल अभी तक इन बर्थ के लिए किराया तय नहीं किया गया है. जल्द ही किराया भी रेलवे विभाग की ओर से बता दिया जाएगा.

आपको बता दें इस तरह के कोच में टिकट बुकिंग कराने वाले ध्यान दें कि थर्ड एसी के इकोनॉमी कोच के लिए आपको बुकिंग को 3E होगा. इसके साथ ही कोच का कोड M होगा. इसी प्रकार विस्‍टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है.

चेक करें नया बुकिंग कोड और कोच कोड

– विस्‍टाडोम का बुकिंग कोड V.S. और कोच कोड AC DV
– स्‍लीपर का बुकिंग कोड S.L. और कोच कोड S
– एसी चेयरकार का बुकिंग कोड C.C और कोच कोड C
– थर्ड एसी का बुकिंग कोड 3A और कोच कोड B
– एसी थ्री टियर इकोनॉमी का बुकिंग कोड 3E और कोच कोड M
– सेकेंड एसी का बुकिंग कोड 2A और कोच कोड A
– गरीब रथ एसी थ्री टियर का बुकिंग कोड 3A और कोच कोड G
– गरीब रथ चेयरकार का बुकिंग कोड CC और कोच कोड J
– फर्स्‍ट एसी का बुकिंग कोड 1A और कोच कोड H
– एग्‍जीक्‍युटिव क्‍लास का बुकिंग कोड E.C और कोच कोड E
– अनूभुति क्‍लास का बुकिंग कोड E.A और कोच कोड K
– फर्स्‍ट क्‍लास का बुकिंग कोड F.C और कोच कोड F
– विस्‍टाडोम एसी का कोच कोड E.V और बुकिंग कोड E.V

Published - August 9, 2021, 05:29 IST