गोल्डमैन सैक्स ग्रुप (Goldman Sachs Group) ने कहा है कि वैश्विक स्तर पर चल रही दिक्कतों और भारत में शेयर बाजार का वैल्युएशन काफा महंगा होने की वजह से निवेशकों को शॉर्ट टर्म में भारतीय शेयरों को लेकर चेतावनी जारी की है. गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि भारत में अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए भी ये सावधानी जरूरी है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि लोकसभा चुनाव का देश की आर्थिक नीति और आर्थिक सुधारों पर असर पड़ सकता है.
गौरतलब है कि इस साल शेयर बाजार में काफी तेजी देखी देखने को मिली है. ऐसे में निवेशक लगातार सावधानी बरत रहे हैं. गोल्डमैन सैक्स के ताजा रुख के बीच विदेशी निवेशकों ने सितंबर में कुल मिलाकर 2.3 अरब डॉलर कीमत के भारतीय कंपनियों के शेयरों की बिक्री की है, जबकि इसके पहले लगातार 6 महीने तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयरों की जमकर खरीदारी की थी.
ब्रोकरेज कंपनी ने इस साल जुलाई में भारतीय शेयर बाजार को लेकर अपना रुख बरकरार रखा था. तब से निफ्टी 50 इंडेक्स में थोड़ा ही बदलाव हुआ है. गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि ओपिनियन पोल के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के सत्ता में बने रहने की उम्मीदों के बीच भारतीय शेयर में ऊथल पुथल की आशंका कम है और चुनाव की वजह से कीमतों में किसी बड़े बदलाव का जोखिम नहीं है. गोल्डमैन सैक्स के विश्लेषकों का कहना है कि निवेशक बड़ी कंपनियों के शेयरों की ओर रुख कर सकते हैं और उन शेयरों में निवेश कर सकते हैं जिनमें रिटर्न का अनुपात ज्यादा है. साथ ही निवेशक निफ्टी इंडेक्स के पुट ऑप्शंस को खरीदकर अपने आप को जोखिम से बचा सकते हैं.