सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और पांच बड़े निजी बैंकों ने 2018 से विभिन्न शुल्कों के रूप में ग्राहकों से 35,000 करोड़ रुपए वसूले हैं. इसमें खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर लगने वाला जुर्माना, अतिरिक्त एटीएम ट्रांजेक्शन और सएमएस सर्विस चार्ज शामिल है. वित्त राज्य मंत्री भगवत कराड ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है. कराड ने बताया कि सरकारी बैंकों और पांच निजी बैंकों (एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और आईडीबीआई बैंक) ने खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने वालों से 21,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का शुल्क वसूला है.
इसके अलावा एटीएम से फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद किए जाने वाले लेनदेन पर लगने वाले शुल्क से बैंकों ने 8,000 करोड़ रुपए कमाए हैं. इसके अलावा इन बैंकों ने ग्राहकों को भेजे जाने वाले एसएमएस सर्विस से 6,000 करोड़ रुपए की कमाई की है.
शुल्कों से बैंकों की मोटी कमाई
बैंक बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस जमा न रखने पर ग्राहकों से शुल्क वसूलते हैं. ग्राहक को हर महीने अपने खाते में एक न्यूनतम राशि बनाए रखना आवश्यक होता है, जिसे मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) कहते हैं. यह महानगरों से लेकर छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग है. आंकड़े की गणना हर महीने के अंत में की जाती है और इस राशि को बनाए रखने में विफलता के बदले जुर्माना लगाया जाता है. अलग-अलग बैंक महानगरों में 3,000 से 10,000 रुपए, शहरी क्षेत्रों में 2,000-5,000 रुपए और ग्रामीण इलाकों में 500-1,000 रुपए के बीच न्यूनतम बैलेंस रखने की शर्त लगाते हैं. खाते में न्यूनतम बैलेंस न रखने पर बैंक 400-500 रुपए के बीच शुल्क वसूलते हैं. इसके अलावा फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट के बाद ATM से लेनदेन करने पर भी शुल्क लगता है. 01 जनवरी, 2022 से ATM पर ग्राहक शुल्क की अधिकतम सीमा 21 रुपए प्रति लेनदेन है.
इन लोगों को मिली है MAB से छूट
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में न्यूनतम जमा बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है. इसके अलावा बेसिक सेविंग बैंक डिपोजिट अकाउंट में भी न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता से छूट मिली हुई है. इन खातों के लिए एक महीने में पैसे जमा करने और निकालने की भी कोई सीमा नहीं है. हालांकि इन खातों से एटीएम के जरिये पैसे निकालने की सीमा तय है. एक महीने में चार बार ही एटीएम से पैसा बिना किसी शुल्क के निकाला जा सकता है.