बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाया FD पर कितना ब्याज?

इनकम टैक्‍स विभाग करेगा सख्‍ती, BoI ने FD पर बढ़ाया ब्‍याज, सामान्‍य रहेगा इस बार मानसून. पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें और भी हैं, जानने के लिए देखिए मनी मॉर्निंग.

बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ाया FD पर कितना ब्याज?

1. बाइक टैक्‍सी एग्रीगैटर्स ओला, उबर और रैपिडो को मिली बड़ी राहत. दिल्‍ली हाईकोर्ट ने दिल्‍ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के नोटिस पर लगाई रोक. नई पॉलिसी बनने तक दिल्‍ली में चलती रहेंगी बाइक टैक्‍सी. इस साल फरवरी में बाइक टैक्‍सी पर दिल्‍ली सरकार ने लगा दी थी रोक. हाईकोर्ट के ऑर्डर से दिल्ली में यात्रियों को मिलेगी राहत.

इनकम टैक्‍स विभाग करेगा सख्‍ती

2. इनकम टैक्‍स नोटिस का जवाब न देने वाले टैक्‍सपेयर्स पर होगी सख्‍ती. CBDT ने ऐसे टैक्‍सपेयर्स के ITR की स्‍क्रूटनी करने का दिया निर्देश. आयकर अधिकारी जवाब नहीं देने वाले टैक्‍सपेयर्स की करेंगे पूरी जांच. वित्‍त वर्ष 2023-24 में लागू होंगे नए निर्देश. सर्वे में संदेहास्‍पद पाए गए टैक्‍सपेयर्स को भेजे गए हैं नोटिस.

BoI ने FD पर बढ़ाया ब्‍याज

3. बैंक ऑफ इंडिया ने किया FD पर इंटरेस्‍ट रेट को रिवाइज्‍ड. 2 करोड़ रुपए से कम वाली सभी फ‍िक्‍स्‍ड डिपोजिट पर लागू होंगी नई ब्‍याज दरें. 7 दिन से लेकर 10 साल तक वाली FD पर बैंक देगा 3 फीसदी से लेकर 6 फीसदी तक का ब्‍याज. एक साल वाली FD पर मिलेगा सबसे ज्‍यादा 7 फीसदी ब्‍याज. बैंक की नई ब्‍याज दरें 26 मई से हो चुकी हैं प्रभावी.

सामान्‍य रहेगा इस बार मानसून

4. इस बार सामान्‍य रहेगा दक्षिण पश्चिम मानसून. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया ताजा अनुमान. जून में सामान्‍य से कम बारिश होने की है संभावना. वेस्‍टर्न डिस्‍टरबेंस के कारण अगले कुछ दिनों तक सेंट्रल इंडिया में होगी बारिश. मौसम विभाग के मुताबिक 2024 तक प्रशांत महासागर पर अल-नीनो की स्थिति बनी रहेगी.

मेडिकल डिवाइस पर मिलेगी ज्‍यादा जानकारी

5. अब मेडिकल उपकरण की पैकिंग पर मिलेगी प्रोडक्‍ट से जुड़ी तमाम जानकारी. सरकार कर रही है इसके लिए तैयारी. डिपार्टमेंट ऑफ कंज्‍यूमर्स ने डिपार्टमेंट ऑफ फार्मास्‍यूटिकल को दिए बदलाव करने के निर्देश. मेडिकल डिवाइस की पैकिंग के ऊपर उपलब्‍ध होगी खुदरा कीमत, ओरिजन कंट्री, आकार और कस्‍टमर केयर से जुड़ी जानकारियां.

F&O सेगमेंट में बड़ा खतरा

6. वायदा बाजार के हर सौदे पर आएगा अलर्ट. सेबी ने ब्रोकर्स को ट्रांजेक्‍शन से पहले निवेशकों को जोखिम के प्रति आगाह करने का दिया निर्देश. F&O सेगमेंट में होता है जोखिम का ऊंचा स्‍तर. ज्‍यादा जोखिम के बाद भी बढ़ रही है युवा निवेशकों की संख्‍या. निवेशकों को नुकसान से बचाने के लिए सेबी उठा रहा है कदम.

डेयरी कंपनियां खरीदेंगे सस्‍ता दूध

7. डेयरी कंपनियों ने घटाया किसानों से दूध खरीद रेट. लेकिन उपभोक्‍ताओं को नहीं मिलेगा इसका कोई फायदा. उत्तर भारत और महाराष्ट्र की प्रमुख डेयरी कंपनियों ने दूध के खरीद मूल्य में की 10 फीसद की कटौती. दूध खरीद की कीमतों में कटौती का पूरा फायदा उठाएंगी केवल कंपनियां. इस कटौती के बाद कुछ महीनों तक नहीं होगी दूध के दाम में बढ़ोतरी.

बड़ी संख्‍या में नोट जमा करना बनेगी परेशानी

8. बैंक खाते में 2000 रुपए के नोट बड़ी संख्‍या में जमा करवाना खड़ी कर सकता है परेशानी. आपके घर पूछताछ के लिए आ सकते हैं इनकम टैक्‍स वाले. बैंक बड़ी मात्रा में 2000 रुपए के नोट जमा करने वालों की जानकारी देंगे इनकम टैक्‍स विभाग को. बचत खाते में 10 लाख रुपए से अधिक और चालू खाते में 50 लाख रुपए के लेनदेन की जानकारी बैंकों को इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट को देना है अनिवार्य.

भारत में लिस्‍ट होंगे नए REIT

9. अगले 18 महीनों में सूचीबद्ध हो सकते हैं 4 नए रियल एस्‍टेट इनवेस्‍टमेंट ट्रस्‍ट. विश्व स्तर पर एक लोकप्रिय निवेश साधन हैं रीट. भारत में रियल एस्‍टेट क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए कुछ साल पहले किया गया था रीट को पेश. रीट का व्‍यापार भारत में बढ़ने वाला है. इस साल के अंत तक एक से दो नए रीट सूचीबद्ध होने की है उम्‍मीद. पाइपलाइन में भी हैं कुछ रीट.

2047 तक सबको मिलेगा बीमा

10. 2047 तक देश के प्रत्‍येक नागरिक को बीमा के दायरे में लाने के लिए उठाए जा रहे हैं कदम. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण अपना रहा है त्रिआयामी दृष्टिकोण. 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने पर प्रत्‍येक नागरिक तक बढ़ाई जाएगी बीमा उत्‍पादों की पहुंच. बीमा उत्‍पादों और बिक्री को सुगम बनाने के लिए इरडा ने निरस्‍त किए 70 से अधिक नियम.

होगा गेहूं का रिकॉर्ड उत्‍पादन

11. गेहूं उत्पादन 11 करोड़ 27 लाख टन रहने का अनुमान. बेमौसम बारिश के बावजूद चालू फसल वर्ष 2022-23 में बनेगा नया रिकॉर्ड. पिछले वर्ष तुलना में 50 लाख टन अधिक होगा गेहूं उत्‍पादन. चावल, मक्का, तिलहन और गन्ने का भी होगा रिकॉर्ड उत्पादन.

जारी होगा 75 रुपए का सिक्‍का

12. नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर केंद्र सरकार ने किया 75 रुपए का विशेष सिक्का जारी. सिक्के के एक तरफ है अशोक स्तंभ का शेर. इसके नीचे लिखा है सत्यमेव जयते. 35 ग्राम वजन वाला सिक्‍का चार धातुओं से मिलकर है बना. यह सिक्का यादगार के तौर पर किया जाएगा जारी. यह सिक्का नहीं होगा लीगल टेंडर.

वाहनों की बिक्री टॉप गियर में

13. SUV की बिक्री चालू वित्‍त वर्ष में भी मजबूत रहने की है उम्‍मीद. टाटा मोटर्स ने जताया घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री तेज रहने का अनुमान. पहली बार वाहन खरीदने वालों के साथ ही नई गाड़ी लेने वालों के बीच SUV की मांग है बहुत ज्‍यादा. पिछले साल यात्री वाहनों की बिक्री का आंकड़ा हुआ 39 लाख इकाई. दो साल पहले तक घरेलू वाहन उद्योग का आकार था 30 लाख इकाई. इस साल 41 लाख इकाई की बिक्री का बन सकता है रिकॉर्ड.

28 मई तक नहीं उड़ेगी गो-फर्स्‍ट

14. बजट एयरलाइन गो-फर्स्‍ट ने 28 मई तक रद्द की अपनी उड़ानें. उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को हो रही है परेशानी. एयरलाइन ने टिकट का फुल रिफंड जल्‍द शुरू करने का दिया आश्‍वासन. कंपनी ने टिकट बुकिंग फिर से जल्‍द शुरू करने की कही बात. मंगलवार को गो-फर्स्‍ट ने DGCA से कहा था ऑपरेशन फ‍िर से शुरू करने की नहीं बता सकते निश्चित तारीख. गो-फर्स्‍ट ने जताई है अपना परिचालन जल्‍द से जल्‍द शुरू करने की उम्‍मीद.

Published - May 27, 2023, 09:57 IST